रांची | शहर की धार्मिक संस्था श्री श्याम संघ ने सोमवार को 16 वां स्थापना दिवस मनाया और निर्जला एकादशी का उपवास रखा। अपर बाजार के श्री राधा वल्लभ मंदिर में मुख्य यजमान राजेश कटारुका ने सपरिवार बाबा श्याम के दरबार में अखंड ज्योत प्रज्वलित की। निर्जला एकादशी सह स्थापना दिवस पर बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार और नयनाभिराम झांकी के समक्ष श्याम भक्त नतमस्तक हुए। आयोजन को सफल बनाने में संयोजक सुमित अग्रवाल, कमलेश संचेती, अनिल लोहिया, हरेंद्र अग्रवाल, आकाश शर्मा, संजय सुरेका आदि ने अहम भूमिका निभाई।