भास्कर न्यूज | बडामुंडा रेलनगरी बंडामुंडा के शीतालनगर स्थित महिला अरोग्य समिति की ओर से प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी शीतलनगर मुख्य मार्ग किनारे में शनिवार के दिन एक प्याऊ का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर समिति के सक्रिय सदस्य मुनि पुजारी ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए समिति की ओर से ऐसी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि प्याऊ के रख-रखाव को के लिए अलग से व्यवस्था की गई है, ताकि प्रत्येक दिन पानी की व्यवस्था की जा सके। इसके अलावा उद्घाटन समारोह के दौरान समिति के तमाम महिलाओं ने बंडामुंडा मुख्य मार्ग पर आवाजाही करने वाले राहगीरों के बीच शरबत का वितरण भी किया है। इस मौके पर मुख्य रूप से मुनि पुजारी, सोभाबती साहू,प्रतिभा नंदा, झिलीदेवी साहू,गायत्री जेना आदि उपस्थित थे।