भारत राइजिंग स्टार्स एशिया कप सेमीफाइनल में बांग्लादेश से हारा:आखिरी गेंद पर 3 रन बनाकर मैच टाई कराया, सुपर ओवर में वाइड फेंककर हारे


इंडिया-ए राइजिंग स्टार्स एशिया कप के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई। शुक्रवार को दोहा में बांग्लादेश-ए ने टीम को सुपर ओवर में हराया। भारत ने आखिरी गेंद पर 3 रन लेकर किसी तरह मैच टाई कराया, लेकिन सुपर ओवर में टीम एक रन भी नहीं बना सकी। बांग्लादेश ने भी सुपर ओवर की पहली गेंद पर विकेट गंवा दिया। गेंदबाजी कर रहे सुयश शर्मा ने अगली गेंद वाइड फेंक दी और बांग्लादेश फाइनल में पहुंच गया। भारत से वैभव सूर्यवंशी ने 38 और प्रियांश आर्या ने 44 रन बनाकर इंडिया-ए को जीत दिलाने की कोशिश की। गुरजपनीत सिंह ने 2 विकेट लिए। बांग्लादेश से हबिबुर रहमान ने 65 और मेहरोब ने 48 रन बनाए। रिपन मॉन्डल ने सुपर ओवर में 2 गेंद पर 2 विकेट झटके। हबिबुर रहमान ने फिफ्टी लगाई दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को इंडिया-ए ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बांग्लादेश को हबिबुर रहमान सोहन और जिशान आलम ने मजबूत शुरुआत दिलाई। जिशान 14 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच 43 रन की पार्टनरशिप टूटी। हबिबुर एक एंड पर टिके रहे, लेकिन उनके सामने विकेट गिरते रहे। जवाद अबरार 13, कप्तान अकबर अली 9 और अबु हिदर खाता खोले बगैर आउट हो गए। हबिबुर भी 65 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम ने 130 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। मेहरोब ने 200 के करीब पहुंचाया
महिदुल इस्लाम 1 रन बनाकर आउट हुए। यहां से मेहरोब और यासिर अली ने बांग्लादेश को 194 रन तक पहुंचा दिया। मेहरोब ने 18 गेंद पर 48 और यासिर ने 9 गेंद पर 17 रन बनाए। इंडिया-ए से तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह ने 39 रन देकर 2 विकेट लिए। हर्ष दुबे, सुयश शर्मा, रमनदीप सिंह और नमन धीर को 1-1 विकेट मिला। विजयकुमार वैशाख कोई विकेट नहीं ले सके। मजबूत शुरुआत के बाद बिखरी इंडिया-ए
195 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया-ए को मजबूत शुरुआत मिली। टीम ने 3 ही ओवर में 49 रन बना दिए। वैभव सूर्यवंशी 15 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए, यहां से टीम का स्कोरिंग रेट गिरने लगा। 6 ओवर में टीम 62 रन ही बना सकी। नमन धीर 12 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। प्रियांश आर्या ने फिर 23 गेंद पर तेजी से 44 रन बनाए और टीम को 100 रन के करीब पहुंचा दिया। कप्तान जितेश शर्मा ने फिर नेहल वाधेरा के साथ टीम को 150 तक पहुंचाया। जितेश 33 रन बनाकर आउट हुए। यहां से टीम को 30 गेंद पर 45 रन चाहिए थे। आखिरी गेंद पर 3 रन लेकर टाई कराया मैच
वाधेरा ने फिर रमनदीप सिंह के साथ टीम को टारगेट के करीब पहुंचाया। रमनदीप 11 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवर में टीम को 16 रन चाहिए थे, रकिबुल हसन के खिलाफ शुरुआती 2 गेंद पर 2 ही रन बने। तीसरी गेंद पर आशुतोष शर्मा ने छक्का लगा दिया। चौथी गेंद को आशुतोष ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला, लेकिन फील्डर ने कैच छोड़ दिया और गेंद चौके के लिए चली गई। पांचवीं गेंद पर आशुतोष बोल्ड हो गए। आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे, हर्ष दुबे ने 3 रन दौड़े और मैच टाई करा दिया। सुपर ओवर में एक रन भी नहीं बना सका भारत
सुपर ओवर में इंडिया-ए से कप्तान जितेश शर्मा और रमनदीप सिंह बैटिंग करने उतरे। रिपन मॉन्डल बॉलिंग करने आए। उन्होंने पहली गेंद यॉर्कर फेंकी और जितेश को बोल्ड कर दिया। आशुतोष शर्मा बैटिंग करने आए, रिपन ने स्लोऑर बॉल फेंकी और आशुतोष कवर्स पर कैच हो गए। सुपर ओवर में 2 ही विकेट होते हैं, इसलिए टीम इंडिया बगैर रन बनाए ही आउट हो गई। बांग्लादेश-ए को 1 रन का टारगेट मिला। टीम से यासिर अली और जिशान आलम बैटिंग करने आए। भारत से सुयश शर्मा ओवर फेंकने आए, उन्होंने पहली ही गेंद पर यासिर को कैच करा दिया। अकबर अली बैटिंग करने आए, सुयश ने अगली गेंद वाइड फेंकी और बांग्लादेश को जीत मिल गई। 23 नवंबर को फाइनल
टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल आज ही पाकिस्तान-ए और श्रीलंका-ए के बीच खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम 23 नवंबर को बांग्लादेश-ए से फाइनल खेलेगी। भारत को टूर्नामेंट में पहली हार पाकिस्तान-ए के खिलाफ मिली थी। टीम पिछले साल भी फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी। ——————————————– क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए… गिल गुवाहाटी टेस्ट से बाहर, पंत कप्तानी करेंगे; भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा मुकाबला कल से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कल से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय कप्तान शुभमन गिल गर्दन में दर्द की वजह से इस मैच से बाहर हो गए हैं। गिल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत टीम की कप्तानी करेंगे। BCCI ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। वहीं, नीतीश रेड्डी को मौका मिल सकता है। पढ़ें पूरी खबर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *