Zubeen Garg Death Case; Inzamul Haq Controversial Video | Himanta Sarma | जुबीन गर्ग पर भड़काऊ पोस्ट करने वाला गिरफ्तार: पुलिस का आरोप मौत से जुड़ा एडिटेड वीडियो बनाया, पूछताछ में जुर्म कबूला

13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
असम पुलिस ने जुबिन गर्ग की मौत से जुड़ा विवादित वीडियो पोस्ट करने पर युवक को गिरफ्तार किया। - Dainik Bhaskar

असम पुलिस ने जुबिन गर्ग की मौत से जुड़ा विवादित वीडियो पोस्ट करने पर युवक को गिरफ्तार किया।

असम के नगांव जिले में 27 साल के इंजमुल हक को सोशल मीडिया पर गायक जुबीन गर्ग की मौत से जुड़ा भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कि पूछताछ में आरोपी ने माना कि उसने यह वीडियो एक ओटीटी प्लेटफॉर्म से क्लिप लेकर खुद एडिट किया और उसमें भड़काऊ टिप्पणियां जोड़कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

मामले की जानकारी मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को दी। मुख्यमंत्री सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,

QuoteImage

नगांव के टेलिया बेबेझिया से 27 साल के मोहम्मद इंजमुल हक को 15 अक्टूबर को अपने फेसबुक पर जुबीन गर्ग की मौत से जुड़ा विवादित वीडियो पोस्ट करने के आरोप में पकड़ा गया है।

QuoteImage

पुलिस ने कहा कि आरोपी इंजमुल हक, रोवसोत उद्दीन का बेटा है और वह जूरिया थाना क्षेत्र के टेलिया बेबेझिया गांव का रहने वाला है। उसने सोशल मीडिया पर एक एडिट किया हुआ वीडियो डाला था, जिसमें गायक जुबीन गर्ग की मौत से जुड़ी भड़काऊ बातें कही गई थीं।

सिंगर जुबीन की 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान समुद्र में डूबने से मौत हो गई थी। उस वक्त जुबीन नाव में कुल 17 लोगों के साथ सवार थे।

सिंगापुर पुलिस बोली- जुबीन की मौत स्वाभाविक, 20 अक्टूबर को सिंगापुर जाएगी SIT

सिंगापुर पुलिस ने प्रारंभिक जांच में जुबीन की मौत को ‘स्वाभाविक’ करार दिया है। भारतीय उच्चायोग को सौंपी रिपोर्ट में पुलिस ने कहा, ‘कोई संदिग्ध गतिविधि या फाउल प्ले नहीं पाया गया है।’

हालांकि असम पुलिस की एसआईटी हत्या, आपराधिक षड्यंत्र के कोण से जांच कर रही है। इसी सिलसिले में एसआईटी 20 अक्टूबर को सिंगापुर जाएगी और पुलिस से मिलेगी।

जुबीन गर्ग बैंड के दो मेंबर्स को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा

इस बीच जुबीन गर्ग बैंड के दो मेंबर्स शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत को 14 दिनों की पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद शुक्रवार को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया। गोस्वामी और महंत दोनों को विशेष जांच दल (SIT) ने कई दिनों की पूछताछ के बाद 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। इन्हें 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।

SIT ने अब तक 60 से ज्यादा FIR दर्ज कीं

स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने बताया कि जुबीन की मौत के मामले में अब तक राज्य में 10 लोगों के खिलाफ 60 से ज्यादा FIR दर्ज की गई हैं। स्पेशल DGP गुप्ता ने बताया कि सिंगापुर में की गई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट प्रोटोकॉल के अनुसार परिवार को दी जाएगी। सिंगापुर की जांच टीम ने भी काम किया। उन्होंने परिवार से संपर्क भी किया। वहीं, गुवाहाटी में किए गए दूसरे पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई है।

17 अक्टूबर को राहुल गांधी सिंगर जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देने गए

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को गुवाहाटी पहुंचे थे। वे असम के सिंगर जुबीन गर्ग के समाधि स्थल पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। राहुल ने समाधि पर गमसा (पारंपरिक असमिया स्कार्फ) भी चढ़ाया। राहुल ने वहां आयोजित नाम-कीर्तन (प्रार्थना) में भी भाग लिया और नाहोर (भारतीय गुलाब शाहबलूत) का पौधा भी लगाया।

राहुल ने कहा जुबीन गर्ग के परिवार और असम के लोगों को यह जानने का अधिकार है कि सिंगापुर में उनके साथ क्या हुआ। जितनी जल्दी सच्चाई सामने आए, उतना ही बेहतर है क्योंकि ज़ुबीन गर्ग के परिवार को समाधान की जरूरत है।

———————————

ये खबर भी पढ़ें…

जुबीन गर्ग डेथ केस: मैनेजर-ऑर्गेनाइजर्स के खिलाफ जांच की मांग

जुबीन गर्ग के परिवार ने सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और सिंगापुर में नॉर्थ-ईस्‍ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत 19 सितंबर को सिंगापुर में सिंगर की मौत से जुड़े हालात की जांच के लिए असम क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) में ऑनलाइन दर्ज कराई गई। पूरी खबर पढ़ें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *