Zomato Food Order Price Hike Update; Platform Fee Increases To Rs 5 | जोमैटो से खाना मंगाना हुआ महंगा: प्लेटफॉर्म चार्ज 25% बढ़कर 5 रुपए हुआ, इससे कंपनी को सालाना ₹90 करोड़ की इनकम होगी


नई दिल्ली10 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो से खाना मंगाना अब थोड़ा और महंगा हो गया है। कंपनी ने प्लेटफॉर्म चार्ज में 25% का इजाफा किया है। अब कस्टमर्स को हर ऑर्डर पर 4 रुपए के बदले 5 रुपए प्लेटफॉर्म चार्ज देना होगा।

जोमैटो सालाना करीब 85-90 करोड़ ऑर्डर की डिलीवरी करता है। यानी रोजाना करीब 24 लाख ऑर्डर जोमैटो को मिलते हैं। प्लेटफॉर्म फीस में 1 रुपए प्रति ऑर्डर बढ़ोतरी के बाद कंपनी के EBITDA में सालाना ₹85-₹90 करोड़ की बढ़ोतरी होगी।

यह जोमैटो ऐप पर एक फूड ऑर्डर की बिल समरी है। इसमें कंपनी ने 5 रुपए प्लेटफॉर्म फीस के रूम में चार्ज किया है।

यह जोमैटो ऐप पर एक फूड ऑर्डर की बिल समरी है। इसमें कंपनी ने 5 रुपए प्लेटफॉर्म फीस के रूम में चार्ज किया है।

अगस्त 2023 में 2 रुपए से शुरू किया था प्लेटफॉर्म चार्ज
जोमैटो ने पिछले साल अगस्त में दो रुपए प्लेटफॉर्म चार्ज लेना शुरू किया था। बाद में इसे बढ़ाकर 3 रुपए और 1 जनवरी 2024 से 4 रुपए कर दिया था। कंपनी ने 31 दिसंबर 2023 को 9 रुपए प्लेटफॉर्म फीस के रूप में ग्राहकों से वसूला था।

इंटरसिटी फूड डिलीवरी सर्विस सस्पेंड
इसके अलावा कंपनी ने अपनी इंटरसिटी फूड डिलीवरी सर्विस ‘इंटरसिटी लीजेंड्स’ को सस्पेंड कर दिया है। इस सर्विस के जरिए कंपनी प्रमुख शहरों के बड़े रेस्टोरेंट्स से दूसरे शहरों के कस्टमर्स तक ऑर्डर पहुंचाती थी।

जोमैटो के शेयर ने एक साल में 242.14% का रिटर्न दिया
जोमैटो के शेयर में आज 1.24% की तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर ने पिछले 5 दिन में 2.16%, एक महीने में 9.99%, 6 महीने में 75.94% और एक साल में 242.14% का रिटर्न दिया है। कंपनी ने इस साल शेयरहोल्डर्स को 53.90% का रिटर्न दिया है। जोमैटो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.66 लाख करोड़ रुपए है।

जोमैटो का शेयर आज यानी 22 अप्रैल को सुबह 11:05 पर 1.24% की बढ़त के साथ 191.55 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

जोमैटो का शेयर आज यानी 22 अप्रैल को सुबह 11:05 पर 1.24% की बढ़त के साथ 191.55 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Q3FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹138 करोड़ रहा
जोमैटो फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नेट प्रॉफिट 138 करोड़ रुपए रहा था। एक साल पहले की समान तिमाही (Q3FY23) में कंपनी को ₹346.6 करोड़ का लॉस हुआ था। वहीं तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 283% रहा। कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही यानी Q2FY24 में 36 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया था।

रेवेन्यू 69% बढ़कर 3,288 करोड़ रुपए रहा
ऑपरेशंस से Q3 में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 69% बढ़कर 3,288 करोड़ रुपए रहा। पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में कंपनी ने 1,948 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था।

15 साल में पहली बार 2 करोड़ रुपए का प्रॉफिट
एक साल पहले यानी वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी को 2 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। 2008 में कंपनी की स्थापना के बाद यह पहला मौका था जब कंपनी ने मुनाफा दर्ज किया था। इसे लेकर एक यूजर ने X पोस्ट में मजाक में लिखा, ‘2 करोड़ मुझसे ले लेता भाई, इतना घर-घर जाकर खाना डिलीवर करने की क्या जरूरत थी।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…

यह खबर भी पढ़ें…

जोमैटो को ₹23.26 करोड़ का GST नोटिस मिला: कर्नाटक के टैक्स डिपार्टमेंट ने की डिमांड, कंपनी का मार्केट कैप ₹1.58 लाख करोड़

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को कर्नाटक के टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों की ओर से 23.26 करोड़ रुपए की टैक्स डिमांड और पेनल्टी को लेकर नोटिस मिला है। कंपनी ने रविवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी। हालांकि, कंपनी ने कहा कि मेरिट्स के आधार पर उसका केस मजबूत है और वह उचित ऑथोरिटीज के समक्ष आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *