नई दिल्ली8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

उपासना दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और उनका पहला बच्चा क्लिन कारा 2023 में पैदा हुआ।
जोहो के फाउंडर श्रीधर वेंबू ने युवा उद्यमियों को 20s (20 से 29 साल की उम्र) में ही शादी करने और बच्चों की प्लानिंग करने की सलाह दी है।
उन्होंने एक्टर राम चरण की पत्नी और उद्योगपति उपासना कामिनी कोनिडेला के एग फ्रीजिंग वाले बयान पर असहमति जताई और कहा कि इसे (शादी-बच्चे) टालना ठीक नहीं।
इसके बाद उनका X पोस्ट वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर शादी की उम्र, करियर और फैमिली की बहस तेज हो गई।
उपासना ने कहा- एग फ्रीजिंग महिलाओं के लिए सबसे बड़ा इंश्योरेंस
उपासना ने IIT हैदराबाद के एक इवेंट में कहा था, ‘महिलाओं के लिए सबसे बड़ा इंश्योरेंस है अपने एग्स सेव करना। इससे आप अपनी मर्जी से शादी कर सकती हो। बच्चे कब पैदा करने हैं, वो तय कर सकती हो। जब आप फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट हो जाओ।’
उन्होंने अपनी जिंदगी का उदाहरण दिया कि आज वो खुद पर खड़ी हैं, कमाई खुद करती हैं और ये सिक्योरिटी ने उन्हें बोल्ड डिसीजन लेने की हिम्मत दी।
उपासना दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और उनका पहला बच्चा क्लिन कारा 2023 में पैदा हुआ। उनका बयान महिलाओं के करियर फोकस पर था, जहां उन्होंने नोट किया कि लड़कों की तुलना में लड़कियां शादी के बारे में कम सोचती हैं।
उपासना के इस वीडियो को रिपोस्ट करते हुए श्रीधर वेंबू ने लिखा,

25 की उम्र में शादी की 52 में पत्नी-बच्चे को छोड़ा
हालांकि 57 साल के श्रीधर वेम्बू ने खुद 25 साल की उम्र में शादी की और 27 साल बाद पत्नी और बेटे को छोड़ दिया। 1993 में प्रमिला श्रीनिवासन से शादी की थी। दोनों का एक बेटा है और वे अमेरिका में रहते थे।
2020 की शुरुआत में वेम्बू तमिलनाडु अपने गांव में शिफ्ट हो गए। पत्नी और बेटे को कैलिफोर्निया में छोड़ दिया। नवंबर 2020 में वॉट्सऐप पर तलाक की बात सामने आई थी।
प्रमिला ने आरोप लगाया था कि वेम्बू ने चुपके से जोहो के ज्यादातर शेयर्स अपनी बहन राधा और रिश्तेदारों के नाम ट्रांसफर कर दिए।
इससे कैलिफोर्निया के कम्युनिटी प्रॉपर्टी लॉ के तहत मिलने वाला 50% हिस्सा कम करने की कोशिश की गई। राधा के पास अब 47.8% स्टेक है।
वहीं वेम्बू का कहना है कि किसी भी तरह के कोई शेयर्स ट्रांसफर नहीं किए गए हैं। वे रूरल डेवलपमेंट के लिए इंडिया आए और पत्नी-बेटे को भी बुलाया था।
सोशल मीडिया: यूजर ने लिखा पर रिएक्शन्स: सपोर्ट और क्रिटिसिज्म दोनों
वेंबू के पोस्ट पर X यूजर्स ने जमकर रिएक्ट किया। कुछ ने सपोर्ट किया, जैसे एक यूजर ने लिखा, ‘मेरा सबसे पछतावा है कि लेट 20s में शादी नहीं की। जितना टालोगे, उतना मुश्किल होता है।’
लेकिन ज्यादातर ने सवाल उठाए। एक ने पूछा, ‘एंबिशियस 20s वालों को कंपनी बिल्डिंग पॉज कर बच्चे पैदा करने को कह रहे हो? जो 28 तक 3 बच्चे कर चुके, अब डिवोर्स्ड और ब्रोक हैं, उनके लिए क्या कहोगे।’
एक और यूजर ने लिखा, ‘मैं बच्चे तो चाहती हूं, लेकिन मैटर्निटी लीव से करियर सेटबैक कौन कंपनसेट करेगा? ये कट-थ्रोट वर्ल्ड है।’
इधर, उपासना को भी मिक्स्ड रिएक्शन्स मिले, कुछ ने उन्हें फॉरवर्ड थिंकर कहा तो कुछ ने प्रिविलेज्ड बताया। ये बहस शादी की सही उम्र, वर्क-लाइफ बैलेंस और जेंडर डिफरेंस पर केंद्रित हो गई।

डेमोग्राफिक ड्यूटी का मतलब क्या है
वेंबू ने अपनी सलाह को डेमोग्राफिक ड्यूटी कहा, यानी जनसंख्या के संतुलन के लिए जिम्मेदारी। भारत जैसे देश में जहां फर्टिलिटी रेट गिर रहा है, ये बात तार्किक लगती है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि लेट मैरिज से फैमिली प्लानिंग मुश्किल हो जाती है, लेकिन करियर प्रेशर भी कम नहीं।
वेंबू की बात पुरानी वैल्यूज पर जोर देती है, जो Zoho की कल्चर से मैच करती है। यहां वो कर्मचारियों को को फैमिली टाइम देने पर फोकस करते हैं। ये डिबेट दिखाती है कि युवा आज इंडिपेंडेंस और ट्रेडिशनल फैमिली के बीच फंसे हैं।
—————————–
ये खबर भी पढ़ें…
1. सेहतनामा- महिलाओं में बढ़ रहा ‘एग फ्रीजिंग’ का ट्रेंड: 5 साल तक सुरक्षित रहते एग्स, जानिए इससे जुड़े हर सवाल का जवाब

एक महिला के लिए पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाए रखना आसान बात नहीं है। यह और भी कठिन तब हो जाता है, जब बात आती है मां बनने की।
2. अब 30 साल उम्र वाली लड़कियों में एग फ्रीजिंग ट्रेंड: भोपाल में हर माह 60 महिलाएं पहुंच रहीं सेंटर; वजह- बेहतर करियर और देर से शादी की चाह

भोपाल में हाल ही में यह ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। हर महीने लगभग 60 महिलाएं अपने एग माइनस 200 डिग्री सेंटीग्रेड पर फ्रीज कराने टेस्ट ट्यूब सेंटर पहुंच रही हैं।
