Zirakpur-Panchkula border Strict vigil | जीरकपुर-पंचकूला बार्डर पर सख्त पहरा: हरियाणा विधानसभा चुनाव; पुलिस ने पकड़ी 43 लाख की नकदी, नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर – Chandigarh News


हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए पंचकूला के बॉर्डर क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चुनाव आयोग के निर्देश पर पंचकूला पुलिस ने जीरकपुर-कालका हाईवे पर नाकाबंदी कर दी है, जिसका मुख्य उद्देश्य न केवल अपराधियों की आवाजाही को रोकना है, ब

.

अब तक की गई कार्रवाई में पुलिस ने विभिन्न वाहनों से 43 लाख रुपए से अधिक की नकदी जब्त की है। यह नाकाबंदी चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई है। पुलिस लगातार संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही है।

पकड़े गए कैश को लेकर नहीं मिला संतोषजनक जवाब

चंडीगढ़ के सेक्टर-20 थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए कैश को लेकर संबंधित व्यक्तियों से जब स्पष्टीकरण मांगा गया, तो वे संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाए। जिन वाहनों से नकदी बरामद हुई, उनके मालिक यह बताने में असमर्थ रहे कि यह पैसे कहां से आए और क्यों ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने कानून के अनुसार इन पैसों को जब्त कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

हाल ही में एक नाके पर एक वाहन से 10 लाख रुपए जब्त किए गए, जिनके बारे में भी कोई ठोस दस्तावेज या स्पष्टीकरण नहीं दिया जा सका। एसएचओ बच्चू सिंह ने बताया कि सभी जब्त किए गए रुपए का रिकॉर्ड तैयार किया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत पंचकूला के बॉर्डर पर सख्त नाकाबंदी की गई है। इसका उद्देश्य न केवल अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण पाना है, बल्कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाना भी है। अब तक 43 लाख रुपए से अधिक की नकदी जब्त की जा चुकी है, और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *