Zirakpur Dhakoli jewelers shop looted Zirakpur police update, two kg gold – 15 kg silver | जीरकपुर में ज्वेलर्स को बधंक बनाकर लूट: 2 किलो सोना-15 किलो चांदी लूटी, सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर ले गए, बाइक पर हुए फरार – Punjab News

जीरकपुर में ज्वेलरी शॉप के मालिक को बंधक बनाकर लूट।

मोहाली के जीरकपुर में लुटेरों ने एक ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने पहले शोरूम मालिक को बंधक बनाया, इसके बाद सारा सामान लूट कर फरार हो गए। पूरी वारदात को उन्होंने 10 से 15 मिनट में अंजाम दिया। जाते हुए लुटेरे दुकान में लगे

.

ज्वेलर शॉप के मालिक ने बताया कि करीब ढाई करोड़ रुपए की लूट की हुई है। आरोपी दो किलो सोना और 15 किलो चांदी व 20 हजार कैश ले गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया और केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

वारदात के बाद शॉप मालिक व उनके जानका।

वारदात के बाद शॉप मालिक व उनके जानका।

चेन खरीदने के बहाने आए थे

यह घटना ढकौली के एरिया में हुई है। शोरूम मालिक गोविंद ने बताया कि दो लोग सुबह उनकी ज्वेलरी शॉप में पहुंचे थे। उस समय शॉप पर उनके पापा मौजूद थे। वह चंडीगढ़ के मनीमाजरा में गए हुए थे। सुबह 11:40 पर आरोपियों ने शॉप में आते ही कहा कि उन्हें 70 हजार रुपए रेंज तक की चेन दिखाए। गोविंद ने बताया कि उनके पापा ने आरोपियों को चेन दिखाई। इसके बाद पापा ने उन्हें फोन करके चेन की कीमत पूछी। मैंने पापा को दाम बताया। जब पापा ने आरोपियों को रेट बताया तो वह रेट सुनने के बाद वहां से चले गए। हालांकि पापा ने उन्हें बताया कि उक्त लोग उन्हें संदिग्ध लग रहे थे।

लूट के बारे में जानकारी देते हुए शॉप के मालिक।

लूट के बारे में जानकारी देते हुए शॉप के मालिक।

पिस्टल का डर दिखाकर लूट की

गोविंद ने बताया कि आरोपी आधे घंटे के बाद दोबारा शॉप पर आए और उनके पापा पर हमला किया। आरोपियों ने पापा को कहा कि उनकी जेब में गन है और गोली मार देंगे। इसके बाद पापा को वह शॉप की ऊपरी मंजिल में बने स्टोर में ले गए। जहां पर उन्हें रस्सी से बांध दिया। इस दौरान शॉप में जो गोल्ड और चांदी के गहने उन्होंने डिस्प्ले किए हुए थे उसे लूट लिया। आरोपी पंजाबी में बात कर रहे थे; एक आरोपी सरदार लुक में था, जबकि दूसरा मौना था। वारदात को अंजाम देने के बाद वे बाइक से निकल गए। इस तरह की वारदात से यह साफ है कि आरोपियों को दुकान के बारे में सारी जानकारी थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *