Zimbabwe beat Sri Lanka in T20 tri-series sikandar raza brian bennet dasun shanaka | जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को टी-20 ट्राई सीरीज में हराया: 95 पर ऑलआउट किया, 67 रन से जीता मुकाबला; रजा ने 47 रन बनाए

स्पोर्ट्स डेस्क54 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने फाइट दिखाई, लेकिन वे 34 रन ही बना सके। - Dainik Bhaskar

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने फाइट दिखाई, लेकिन वे 34 रन ही बना सके।

पाकिस्तान का दौरा श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए कुछ खास नहीं जा रहा। वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद टीम को टी-20 ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे ने हरा दिया। रावलपिंडी में पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे ने 162 रन बना दिए। जवाब में श्रीलंका को 95 रन पर ही समेट दिया।

बेनेट और रजा ने बड़े स्कोर तक पहुंचाया रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे ने 8 विकेट खोकर 162 रन बना दिए। टीम से ब्रायन बेनेट ने 49 और कप्तान सिकंदर रजा ने 47 रन बनाए। रायन बर्ल ने 11 गेंद पर 18 रन की पारी खेली। बाकी कोई भी बैटर 15 रन तक भी नहीं पहुंच सका।

श्रीलंका के लिए लेग स्पिनर वनिंदू हसरंगा ने 32 रन देकर 3 विकेट लिए। ईशान मलिंगा को 2 विकेट मिले। दुष्मंथा चमीरा और महीश तीक्षणा ने 1-1 विकेट लिया। नुवान तुषारा और कप्तान दासुन शनाका कोई विकेट नहीं ले सके।

ब्रायन बेनेट ने जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 49 रन बनाए।

ब्रायन बेनेट ने जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 49 रन बनाए।

100 रन भी नहीं बना सका श्रीलंका 163 रन के टारगेट के सामने श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने महज 29 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। भानुका राजपक्षा 11, कुसल परेरा 4 और विकेटकीपर कुसल मेंडिस 6 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं पाथुम निसांका खाता भी नहीं खोल सके।

कप्तान शनाका ने फिर एक एंड संभालकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन उनके सामने कामिंडु मेंडिस 9 और हसरंगा 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शनाका भी 34 रन बनाकर आउट हुए और टीम के जीतने की उम्मीदें खत्म हो गईं।

विकेट की खुशी मनाते जिम्बाब्वे के प्लेयर्स।

विकेट की खुशी मनाते जिम्बाब्वे के प्लेयर्स।

67 रन से जीता जिम्बाब्वे श्रीलंका की टीम ने पूरे 20 ओवर बैटिंग की, लेकिन टीम 95 रन ही बना सकी। जिम्बाब्वे के लिए ब्रैड एवंस ने 9 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं रिचर्ड नगारवा ने 15 रन देकर 2 विकेट झटके। तिनोतेंदा मपोसा, कप्तान सिकंदर रजा, ग्रैम क्रीमर और रायन बर्ल को 1-1 विकेट मिला।

जिम्बाब्वे ने अपना पहला मैच जीता और पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया। पाकिस्तान भी एक मैच जीतकर दूसरे नंबर पर है, टीम ने जिम्बाब्वे को ही हराया था। हालांकि, बेहतर रन रेट के कारण जिम्बाब्वे टॉप पर है। सीरीज का तीसरा मैच 22 नवंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रावलपिंडी में ही खेला जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *