zetwerk’s consumer electronics business co founder rahul sharma interview with dainik bhaskar | जेटवर्क ₹1,000 करोड़ का निवेश करेगी: को-फाउंडर राहुल बोले- इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी का विस्तार करेंगे, मोबाइल फोन, हियरेबल्स और वियरेबल्स पर फोकस

  • Hindi News
  • Business
  • Zetwerk’s Consumer Electronics Business Co Founder Rahul Sharma Interview With Dainik Bhaskar

भोपाल1 दिन पहलेलेखक: प्रवेश कुमार जैन

  • कॉपी लिंक
जेटवर्क के को-फाउंडर राहुल शर्मा - Dainik Bhaskar

जेटवर्क के को-फाउंडर राहुल शर्मा

जेटवर्क के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने बताया कि उनकी कंपनी कई प्रोडक्ट्स सेगमेंट में अपनी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी का विस्तार करने के लिए ₹1,000 करोड़ का निवेश कर रही है। उनका फोकस मोबाइल फोन, हियरेबल्स और वियरेबल्स की मैन्युफैक्चरिंग पर है। इसके अलावा उन्होंने कंपनी से जुड़ी कई बातें भी शेयर कीं।

पढ़िए उनका पूरा इंटरव्यू…

1. जेटवर्क इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी के विस्तार के लिए कितना निवेश कर रही है?
जेटवर्क कई प्रोडक्ट्स सेगमेंट में अपनी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी का विस्तार करने के लिए ₹1,000 करोड़ का निवेश कर रही है। इसका मकसद IT हार्डवेयर, टेलीविजन, मोबाइल फोन, हियरेबल्स और वियरेबल्स पर फोकस करना है। इसके साथ ही एक लीडिंग ओरिजिनल डिजाइन मैन्युफैक्चरर (ODM) और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) प्रोवाइडर के रूप में जेटवर्क की स्थिति को और मजबूत करना है।

राहुल शर्मा ने यह भी बताया कि जेटवर्क प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत इंसेंटिव्स के लिए क्वालीफाई हो गई है। मोबाइल फोन्स, Wi-Fi राउटर्स, PCB असेंबली और लैपटॉप-सर्वर जैसे IT हार्डवेयर प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरर्स के रूप में कंपनी अपने विकास में तेजी लाने के लिए इन इंसेंटिव्स का लाभ उठाने के लिए एलिजिबल है।

जेटवर्क कई प्रोडक्ट्स सेगमेंट में अपनी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी का विस्तार करने के लिए ₹1,000 करोड़ का निवेश कर रही है।

जेटवर्क कई प्रोडक्ट्स सेगमेंट में अपनी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी का विस्तार करने के लिए ₹1,000 करोड़ का निवेश कर रही है।

2. फीचर फोन्स और स्मार्टफोन्स के लिए इंटरनेशनल मार्केट को एक्सप्लोर करने और उसमें एंट्री करने के लिए जेटवर्क की स्ट्रैटेजी क्या हैं?
हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए ग्लोबल अप्रोच के इस्तेमाल में विश्वास करते हैं, खास तौर पर स्मार्टफोन, हियरेबल्स और वियरेबल डिवाइसेज के लिए। हमारा मकसद भारत की शुरू से अंत तक इलेक्ट्रॉनिक्स को बनाने की कैपेसिटी का फायदा उठाना है। भारत में स्मार्टफोन जैसे प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग के लिए कॉस्ट इफेक्टिव सिस्टम है।

हम देश में फैले अपने नेटवर्क का इस्तेमाल स्मार्टफोन बनाकर दूसरे देशों में भेजने के लिए कर सकते हैं। वियतनाम-चीन की तुलना में मध्य पूर्व और अफ्रीका भारत के ज्यादा करीब हैं। तो, यह एक अवसर है जिसे हम देख रहे हैं। हम कुछ अमेरिकी ग्राहकों से भी बात कर रहे हैं।

जेटवर्क्स ने नोएडा और बैंगलोर में अपने प्रोडक्शन सेंटर्स का विस्तार करने का फैसला किया है।

जेटवर्क्स ने नोएडा और बैंगलोर में अपने प्रोडक्शन सेंटर्स का विस्तार करने का फैसला किया है।

3. जेटवर्क का नोएडा और बेंगलुरु में अपनी असेंबली लाइंस और मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज को बढ़ाने के लिए क्या प्लान है?
नोएडा में हमारा टारगेट 16 से 60 अलग-अलग प्रोडक्शन लाइंस को बढ़ाना है। यह विस्तार जेटवर्क की असेंबली कैपेसिटी को बढ़ाएगा, जिससे हम बाजार की डिमांड को ज्यादा प्रभावी ढंग से पूरा करने में सक्षम होंगे।

इसके अलावा बेंगलुरु में जेटवर्क, खासकर कंप्यूटर डिवाइस सेगमेंट में अपनी कैपेसिटी बढ़ा रही है। इसका उद्देश्य मदरबोर्ड और पावर सप्लाई जैसे जरूरी कंपोनेंट के प्रोडक्शन को मजबूत करना है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में जेटवर्क की स्थिति मजबूत हो सके।

यह भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, विशेष रूप से मोबाइल फोन, वियरेबल्स और पेरिफेरल्स जैसे सेगमेंट में एक बड़े प्लेयर के रूप में स्थापित करेगा।

जेटवर्क ने पहली डेडिकेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) और ओरिजिनल डिजाइन मैन्युफैक्चरिंग (ODM) फैसिलिटीज की स्थापना की है।

जेटवर्क ने पहली डेडिकेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) और ओरिजिनल डिजाइन मैन्युफैक्चरिंग (ODM) फैसिलिटीज की स्थापना की है।

4. जेटवर्क किस तरह से अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई कर रही है ?
जेटवर्क ने हियरेबल और वियरेबल कैटेगरी के जरिए इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में कदम रखा और अब हम TWS, ब्लूटूथ नेक बैंड, स्पीकर्स और स्मार्टवॉच जैसे कई प्रोडक्ट्स बनाते हैं।

हम कुछ ODM (ओरिजिनल डिजाइन मैन्युफैक्चरर्स) में से एक हैं, जो कस्टमर्स के लिए अपने खुद के प्रोडक्ट्स ला रहे हैं। हमने एक कैटेगरी के रूप में टेलीविजन में भी कदम रखा है, जहां हम लगभग छह-सात ब्रांड्स के लिए मैन्युफैक्चरिंग करते हैं।

5. मोबाइल फोन, हियरिंग एड्स और वियरेबल्स के लिए प्रोजेक्टेड कंबाइन्ड कैपेसिटी क्या है?
जेटवर्क का लक्ष्य मोबाइल फोन, हियरिंग एड और वियरेबल जैसे प्रोडक्ट के लिए अपनी कंबाइन्ड प्रोडक्शन कैपेसिटी को बूस्ट देना है। वर्तमान में हम हर महीने 2 मिलियन यूनिट का प्रोडक्शन कर रहे हैं। हम अपनी कैपेसिटी को 4 मिलियन यूनिट तक बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।

जेटवर्क का टारगेट मोबाइल फोन, हियरिंग एड्स और वियरेबल्स जैसे प्रोडक्ट्स के लिए अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाना है।

जेटवर्क का टारगेट मोबाइल फोन, हियरिंग एड्स और वियरेबल्स जैसे प्रोडक्ट्स के लिए अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाना है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *