42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वीर, हाउसफुल 2 और 1921 जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस जरीन खान की मां को शनिवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी देते हुए मां के लिए दुआ करने की अपील की है।
जरीन खान ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा, “मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कृपया उनके लिए दुआ करें।”

फिलहाल एक्ट्रेस ने मां की बीमारी का कारण नहीं बताया है। इसके अलावा भी एक्ट्रेस ने एक स्टोरी पोस्ट कर लिखा है, “मुझे परवाह नहीं कि किसका डीएनए किसके साथ मिला है। जब सब कुछ बर्बाद हो जाता है, तब जो लोग बिना डरे तुम्हारे साथ खड़े रहते हैं, वही तुम्हारा असली परिवार हैं।”

बता दें कि एक्ट्रेस की मां बीते लंबे समय से बीमार चल रही हैं। मई में भी एक्ट्रेस ने बीमार मां की देखभाल करने के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लिया था। इससे पहले भी साल 2022 में जरीन खान की मां को तबीयत बिगड़ने के चलते आईसीयू में भर्ती करवाया गया।
दैनिक भास्कर को दिए एक पुराने इंटरव्यू में जरीन खान ने मां पर बात करते हुए कहा था, “मेरी मां बहुत सिंपल मम्मी हैं। उनको मेरे काम के बारे में इतना ज्यादा कुछ नॉलेज नहीं है। हम बहुत सिंपल बैकग्राउंड से आते हैं। अभी भले ही मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं, जिसके बारे में लोगों को लगता है कि बहुत ग्लैमरस लाइफ जीते हैं। लेकिन मैं मिडिल क्लास बैकग्राउंड से आती हूं और इतना होने के बावजूद उससे जुड़ी हुई हूं। ग्राउंडेड होने की वजह से मेरी मम्मी हर छोटी-छोटी चीज से खुश हो जाती हैं। मेरी कोशिश रहती है कि उनके चेहरे पर मुस्कुराहट हमेशा बनी रहे।”

करियर की बात करें तो जरीन आखिरी बार साल 2021 की फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले में नजर आई हैं। जरीन ने साल 2010 की फिल्म वीर से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ सलमान खान लीड रोल में थे। इसके बाद उन्होंने हेट स्टोरी 3, हाउसफुल 2, अक्सर 2 और वजह तुम हो जैसी कई फिल्में की हैं।
