Yuzvendra Chahal Viral Tweet; Elon Musk | Harshal Patel Pe Copyright Lagana Hai | युजवेंद्र की इलॉन मस्क से शिकायत: हर्षल भाई पर कॉपीराइट लगाना है, सेलीब्रेशन स्टाइल कॉपी करने पर किया ट्वीट

स्पोर्ट्स डेस्क29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय टीम और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने एक्स पर एक मजाकिया अंदाज में इलॉन मस्क से पंजाब किंग्स के बॉलर हर्षल पटेल पर ‘कॉपीराइट स्ट्राइक’ लगाने के लिए कहा। 1 मई, बुधवार को चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंगस के खिलाफ पंजाब के खिलाड़ी हर्षल पटेल ने शानदार रनिंग कैच लिया। जिसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में युजवेंद्र चहल के पोज में विकेट सेलिब्रेट किया।

चहल ने मस्क को किया टैग
हर्षल के सेलिब्रेशन के बाद चहल ने ट्वीट किया और इलॉन मस्क को टैग करते हुए लिखा। डियर पाजी, हर्षल भाई पर कॉपीराइट लगाना है। मस्क की एक्स के मालिक हैं।

युजवेंद्र चहल का ट्वीट।

युजवेंद्र चहल का ट्वीट।

पंजाब किंग्स ने CSK 7 विकेट से हराया
पंजाब किंग्स ने IPL-2024 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया। यह इस लीग में पंजाब की चेन्नई पर लगातार 5वीं जीत है। टीम ने मौजूदा सीजन में पहली बार लगातार दूसरा मैच जीता है। इस जीत के साथ पंजाब ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी हैं। टीम 2 अंक लेकर 7वें नंबर पर आ गई है। पंजाब के पास 4 जीत के बाद कुल 8 अंक हो गए हैं।

पंजाब बनाम चेन्नई से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
IPL 2024 में पहली बार आउट हुए धोनी:ओवरथ्रो से मिली पंजाब को जीत, चेन्नई को लगातार 5वां मैच हराया; रिकॉर्ड & मोमेंट्स

CSK के एमएस धोनी 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर रनआउट हुए, इसी के साथ वह सीजन में पहली बार ही आउट हुए। दूसरी ओर पंजाब टीम ओवरथ्रो के रन से जीत के पार पहुंची। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *