19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चहल और धनश्री की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी।
युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की तलाक पर फैमिली कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा। मुंबई हाई कोर्ट ने बुधवार को चहल की याचिका पर सुनवाई करते हुए फैमिली कोर्ट को 20 मार्च को फैसला सुनाने के आदेश दिए थे। जस्टिस माधव जामदार की सिंगल बेंच ने कहा कि चहल 21 मार्च से उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें IPL में हिस्सा लेना है।
बार एंड बेंच वेबसाइट के मुताबिक, बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस केस में 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड भी माफ कर दिया है। हाईकोर्ट ने यह आदेश देते वक्त कहा कि पिछले ढाई साल से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं और 4.75 करोड़ में सेटलमेंट की बातचीत भी हो चुकी है।
हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि दोनों पिछले ढाई साल से अलग रह रहे थे। चहल और उनकी पत्नी धनश्री के तलाक की अफवाहें काफी समय से सोशल मीडिया पर चल रही थीं। हालांकि, चहल और धनश्री का अभी तक ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।

धनश्री ने साल 2023 में अपने सरनेम से चहल हटाया था।
चहल की याचिका क्या थी? युजवेंद्र चहल ने फैमिली कोर्ट में याचिका दायर की थी कि उन्होंने धनश्री को सेटलमेंट की आधी रकम दे दी है। इसलिए उनके 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड माफ कर दिया जाए। जिसे अब हाईकोर्ट ने मान लिया है।
कूलिंग पीरियड यानी तलाक की याचिका के बाद पति-पत्नी को 6 महीने तक कुछ समय साथ रहने का आदेश दिया जाता है। जिसमें दोनों पक्षों को तलाक पर फिर सोचने का समय दिया जाता है।
झलक दिखला जा-11 शो में लव स्टोरी सुनाई थी धनश्री वर्मा ने झलक दिखला जा-11 के एक एपिसोड के दौरान युजवेंद्र चहल के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि कैसे चहल ने लॉकडाउन के दौरान उनसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया था। इसके बाद धनश्री उन्हें डांस सिखाने के लिए राजी हो गईं। बाद में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।

चहल और धनश्री की मुलाकात 2020 में लॉकडाउन के दाैरान हुई थी।
2023 में धनश्री ने हटाया था चहल का नाम साल 2023 में युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लिखा था, नई जिंदगी आ रही है। इसके बाद एक्ट्रेस धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम में यूजर नेम से सरनेम चहल हटा दिया था। इसके बाद उनके तलाक की अफवाहें तेज हो गई थीं। हालांकि, बाद में क्रिकेटर ने तलाक की खबरों को अफवाह करार दिया।
टीम इंडिया से बाहर हैं युजवेंद्र चहल युजवेंद्र चहल अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। जनवरी 2023 में उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे, जबकि अगस्त 2023 में आखिरी टी-20 खेला था। इसके बाद भी IPL 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ में खरीदा।
_____________________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
IPL टीमों की स्ट्रेंथ-वीकनेस स्पिनर्स चेन्नई की ताकत, मुंबई की बैटिंग मजबूत:हैदराबाद का बैटिंग ऑर्डर सबसे दमदार, कोलकाता में वर्ल्ड क्लास फिनिशर्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स टाइटल डिफेंड करने उतरेगी, जबकि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों को छठे खिताब की तलाश है। लखनऊ, पंजाब, दिल्ली और बेंगलुरु की निगाहें अपने पहले टाइटल पर होंगी। पूरी खबर पढ़ें…