कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अराजक तत्वों ने एक कार पर पत्थर चला दिए। शीशा तोड़ते हुए कार सवार महिला को पत्थर जा लगा। जिससे वह चोटिल हो गई। इस घटना को लेकर कार सवार महिला के पति ने सौरिख थाने में एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी के खिलाफ तहरीर देते हुए एफ
.
नई दिल्ली के अकबरापुर निवासी मनीष बाबा कार पर अपनी पत्नी को लेकर बहराइच से वनस्थली जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 149 के नजदीक पहुंची, तभी वहां सड़क किनारे खड़े कुछ अराजकतत्वों ने कार पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इस दौरान एक पत्थर शीशा तोड़ते हुए कार में सवार उनकी पत्नी को जा लगा। जिससे वह चोटिल हो गई।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
इस मामले को लेकर मनीष बाबा सौरिख थाने पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस को घटना के बारे में बताते हुए एक तहरीर दी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 149 से करीब 200 मीटर पहले 2 युवक खड़े थे। जिन्होंने रास्ते से गुजर रही मेरी कार पर पत्थर फेंके। इनमें से एक पत्थर उनकी पत्नी को छूते हुए कार में गिर गया।
उन्होंने बताया कि घटना के समय न तो एक्सप्रेस-वे पर कोई सुरक्षा कर्मी मौजूद था और न ही वहां कोई बैरिकेडिंग थी। ऐसा में वहां इस तरह की घटना फिर हो सकती है। उन्होंने एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।