धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक को कनपट्टी और पेट में गोली मारी गई है। युवक का शव कंचन टाकिज सड़क किनारे गुरुवार को बरामद किया गया।
.
मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव देखकर लोगों ने बरवाड़ा थाना को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
पैकेट से मिला एक जिंदा कारतूस
वहीं, मौके पर पहुंची इंस्पेक्टर सरस्वती मिंज ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई है कि एक अज्ञात युवक का शव रोड किनारे पड़ा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
छानबीन के दौरान दो खोखा और मृतक के पैकेट से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। युवक को सिर और पेट में गोली मारी गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।