Youth shot dead in Dhanbad | धनबाद में सड़क किनारे मिली युवक की लाश: सिर और पेट में गोली मारने के दिखे निशान, मृतक की पहचान में जुटी पुलिस – Dhanbad News


धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक को कनपट्टी और पेट में गोली मारी गई है। युवक का शव कंचन टाकिज सड़क किनारे गुरुवार को बरामद किया गया।

.

मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव देखकर लोगों ने बरवाड़ा थाना को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

पैकेट से मिला एक जिंदा कारतूस

वहीं, मौके पर पहुंची इंस्पेक्टर सरस्वती मिंज ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई है कि एक अज्ञात युवक का शव रोड किनारे पड़ा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

छानबीन के दौरान दो खोखा और मृतक के पैकेट से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। युवक को सिर और पेट में गोली मारी गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *