पाली शहर के डिस्ट्रिक्ट क्लब सहित शहर की कई होटलों में मंगलवार 31 दिसम्बर की शाम को न्यू ईयर 2025 के वेलकम का जश्न मनाया गया। पाली शहर के कई प्रमुख चौराहे आकर्षक रोशनी से सजे नजर आए। आकर्षक ड्रेस में सजे युवा न्यू ईयर मनाते नजर आए।
.
पाली शहर के डिस्ट्रिक्ट क्लब में कई हिंदी फिल्मों में गाना गा चुके बॉलीवुड स्टार लक्ष्य कपूर, सिंगर अदिति राठे , डांसर एक्टर आदित्या क्रेजी ने अपनी क्रेजी से युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। रंग-बिरंगी लाइट्स में युवा इन कलाकारों की
परफॉर्मेंस पर झूमते दिखे। एंकर क्रिशाना पांडे ने भी अपनी दमदार एंकरिंग से 31 दिसम्बर की नाइट में चार चांद लगा दिए। कलाकारों की दिल छू लेने वाली प्रस्तुतियों पर लोगों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। जैसे ही घड़ी में रात के 12 बजे सभी ने एक दूजे को हैप्पी न्यू ईयर कहकर नए साल की शुभकामना दी। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई।
इससे पहले शाम होते ही डिस्ट्रिक्ट क्लब में क्लब सदस्यों और उनके परिवार के लोगों का आना शुरू हो गया। रात करीब साढ़े आठ बजे बॉलीवुड सिंगर लक्ष्य कपूर और अन्य कलाकारों का लाइव परफॉर्मेंस शुरू हुआ। एक से बढ़कर एक सॉन्ग गाकर लक्ष्य कपूर और अदिति रोते ने पालीवासियो को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इसी तरह शहर के जोधपुर रोड, नया गांव रोड, सुमेरपुर रोड पर कुछ होटलों में डांस नाइट का आयोजन किया गया। जहां कोई दोस्तों के साथ पहुंचा तो कोई फैमिली के साथ पहुंचा। नववर्ष के स्वागत को लेकर शहर की सड़कें भी आकर्षक रोशनी से सजी नजर आई।
जवाई लेपर्ड एरिए में सैलानियों की बहार, कलाकारों संग झूमे पाली जिले का जवाई लेपर्ड एरिया के निकट स्थित कई होटल्स में सैलानियों के लिए कल्चर लाइट का प्रोग्राम आयोजित किया गया। जहां लोकल कलाकार देशी-विदेशी सैलानियों के सामने प्रस्तुति देते नजर आए। इस दौरान कैम्प फायर का आयोजन किया गया। कलाकारों की प्रस्तुति देख सैलानी उनका हौसला बढ़ाते नजर आए।