Youth ODI: India beat England by 6 wickets vaibhav suryvanshi dainik bhaskar ind u19 vs eng u19 | यूथ वनडे- भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया: वैभव ने 48 रन बनाए, कनिष्क को 3 विकेट; इंग्लैंड ने 175 रन बनाए थे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Youth ODI: India Beat England By 6 Wickets Vaibhav Suryvanshi Dainik Bhaskar Ind U19 Vs Eng U19

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
वैभव सूर्यवंशी अर्धशतक से चूक गए। (फोटो- ESPN) - Dainik Bhaskar

वैभव सूर्यवंशी अर्धशतक से चूक गए। (फोटो- ESPN)

वैभव सूर्यवंशी के 48 रन की बदौलत इंडिया U-19 ने इंग्लैंड U-19 को पहले यूथ वनडे में 6 विकेट से हरा दिया। काउंटी ग्राउंड होव में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही इंग्लिश टीम 42.2 ओवर में 174 रन पर ही सिमट गई।

भारत से कनिष्क चौहान ने 3 विकेट लिए। जवाब में 24 ओवर में ही भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 178 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया। अभिज्ञान कुंदू ने 45 रन की पारी खेली।

आयुष म्हात्रे भारत U-19 टीम की कप्तानी कर रहे हैं। (फोटो- ESPN)

आयुष म्हात्रे भारत U-19 टीम की कप्तानी कर रहे हैं। (फोटो- ESPN)

वैभव अर्धशतक से चूके

वैभव सूर्यवंशी ने 5 छक्कों की मदद से 19 बॉल पर 48 रन की पारी खेली। उन्होंने 252.63 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वैभव और आयुष म्हात्रे ने मिलकर पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 71 रन की साझेदारी की।

वैभव के अलावा अभिज्ञान कुंदू ने 34 बॉल पर 4 चौके और एक सिक्स की मदद से 45 रन की पारी खेली। पहले वनडे मैच में वैभव ने गेंदबाजी भी की। वैभव ने एक ही ओवर डाला, जिसमें उन्होंने केवल दो रन दिए।

वैभव ने अपनी पारी में 3 चौके और 5 सिक्स लगाए। (फोटो- ESPN)

वैभव ने अपनी पारी में 3 चौके और 5 सिक्स लगाए। (फोटो- ESPN)

एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे ने फिफ्टी लगाई

इंग्लैंड की तरफ से ओपनिंग करने आए ईशाक मोहम्मद ने शानदार 42 रन बनाए। उन्होंने पारी में 3 चौके और 4 सिक्स लगाए। एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। उन्होंने 90 बॉल का सामना करते हुए 3 चौके और 3 सिक्स भी लगाए।

कनिष्क चौहान को 3 विकेट

भारत की तरफ से कनिष्क चौहान ने 3 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने जोसफ मूर्स (9 रन), राल्फि अल्बर्ट (5 रन) और जेम्स मिंटो (10 रन) को पवेलियन भेजा। उनके अलावा हेनिल पटेल, आर एस अम्ब्रीश और मोहम्मद इनान ने 2-2 विकेट लिए। दूसरा यूथ वनडे मैच 30 जून को खेला जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *