जिला अस्पताल की मॉर्चरी में मृतक के शव को ले जाते परिजन।
लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के बेरला बास गांव में सड़क किनारे खड़े एक युवक में अज्ञात बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। जिससे गंभीर घायल हुए युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
.
मृतक के चचेरे भाई जाखम खान ने बताया कि उसके चाचा का लड़का हाकम खान अगांव ककराली से बेरला बास में बटाई पर ले रखी जमीन की गया था। दिन में खेत से थोड़ी दूर सड़क पर कुछ सामान लेने आया था। तब तेज रफ्तार से आती हुई एक बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे हाकम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगों ने अस्पताल भिजवाया। हाकम खान ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं बाइक पर सवार युवक भी गंभीर घायल है। जिसे अलवर से जयपुर रेफर कर दिया गया।