Youth dies after falling from wire tree | तार के पेड़ से गिरकर युवक की मौत: नीरा निकालने के लिए चढ़ा था, बैलेंस बिगड़ने पर हुआ हादसा; पीएमसीएच ले जाने के दौरान तोड़ा दम – Nalanda News

नालंदा में तार के पेड़ से गिरकर एक युवक की सोमवार को मौत हो गई। मामला नगरनौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बलधा गांव का है। मृतक की पहचान बलधा गांव निवासी फग्गू चौधरी के (39) वर्षीय पुत्र पुनीत चौधरी के रूप में की गई है। परिजन देर शाम शव के पोस्टमॉर्टम के लि

.

मृतक के परिजन ने बताया कि हर दिन की तरह पुनीत चौधरी नीरा निकालने के लिए तार के पेड़ पर चढ़ा था। अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह तार के पेड़ से नीचे गिर गया। जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए चण्डी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल बिहार शरीफ में भी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। रास्ते में ले जाने के दौरान युवक की मौत हो गई।

सदर अस्पताल में मौजूद परिजन।

सदर अस्पताल में मौजूद परिजन।

आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।

नगरनौसा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने बताया कि तार के पेड़ से गिरने के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *