बदायूं2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बदायूं में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा एमएम हाईवे पर थाना फैजगंज बेहटा कस्बे के पास हुआ। युवक देर शाम दवा लेने के लिए मेडिकल कॉलेज जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान नगर पंचायत फैजगंज बेहटा के वार्ड 11 निवासी 30 वर्षीय रमेश पुत्र रामदयाल के रूप में हुई है। शुक्रवार शाम रमेश घर से दवा लेने के लिए निकले थे। एमएम हाईवे पर एक स्कूल के सामने सड़क पार करने का इंतजार करते समय एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने परिवार वालों की मदद से उन्हें आसफपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रमेश को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने बताया कि यह हादसा अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।