यूथ कांग्रेस करेगी सीएम हाउस का घेराव
छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस ने 23 दिसंबर को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का ऐलान किया है। इसको लेकर भिलाई जिला यूथ कांग्रेस ने अपनी रणनीति को बताया। उन्होंने कहा कि इस घेराव व प्रदर्शन में भिलाई से 2000 हजार यूथ शामिल होंगे।
.
यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव और भिलाई जिला के प्रभारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ की साय सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। यूथ कांग्रेस तीन मुद्दों पर साय सरकार को घेरेगी। पहला मुद्दा धान के समर्थन मूल्य का है। उन्होंने कहा कि भिलाई युवा कांग्रेस के द्वारा बैठक में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का निर्णय लिया है।
यूथ कांग्रेस तीन मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को घेरेगी। पहला की उन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि उनकी सरकार बनी तो वो 31 रुपए प्रति क्विंटल में धान की खरीदी करेंगे, लेकिन अभी भी 2300 रुपए में धान की खरीदी की जा रही है। उन्होंने वादा किया था कि एक साथ एकमुस्त 3100 रुपए किसानों को दिया जाएगा, लेकिन वो नहीं दिया जा रहा है।
किया भाजपा सरकार के खिलाफ पोस्टर विमोचन
दूसरा मुद्दा अपराध को लेकर है। वो यह है कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। शहर ही नहीं गांव कस्बों तक में अपराध बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस और सरकार चाहकर भी उस पर लगाम नहीं लगा पा रही है। अपराध को रोकने में सरकार पूरी तरह से फेल है।
तीसरा मुद्दा भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की रिहाई को लेकर है। भिलाई विधायक और सतनामी समाज के कई युवाओं को द्वेषपूर्ण तरीके से जेल में डाला गया है। बलौदा बाजार कलेक्टोरेट में जो आगजनी की घटना घटी थी उसमें गलत धाराओं में उन्हें जबरदस्ती फंसाकर पिछले 5 महीने से जेल में रखा गया है।
उनकी निशर्त रिहाई की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदाय भानु चिब और छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में सभी लोग सीएम हाउस का घेराव करने जाएंगे।