युवा कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बढ़ रहे अपराध को नियंत्रित करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने रविवार को विधायक और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष तीरथ साहू ने स्थानीय विधायक मोती लाला साहू से जल्द से जल्द क्राइम पर रोक लग
.
युवा कांग्रेस का कहना है कि रायपुर ग्रामीण में जिस तरह से लगातार क्राइम बढ़ रहे हैं। यह बताता है कि अपराधियों को सरकार और मौजूदा विधायक का कोई डर नहीं है।
युवा कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन।
ग्रामीण क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा अपराध
युवा कांग्रेस ने बताया कि रायपुर ग्रामीण विधानसभा में लगातार महिला के साथ अत्याचार, हत्या, चोरी, लूटपाट, मारपीट, छेड़खानी और अवैध जमीन कब्जे को लेकर अपराध बढ़ा है। जिसके विरोध में रायपुर ग्रामीण विधानसभा युवा कांग्रेस ने विधायक मोती लाल साहू का पुतला दहन किया है।
बीजेपी सरकार में बढ़े अपराध
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि रायपुर ग्रामीण विधानसभा में जब से भाजपा की सरकार आई है। पूरे क्षेत्र में अवैध जमीन कब्जा, चाकू बाजी, चोरी, महिलाओं के साथ छेड़छाड़, चेन स्नेचिंग जैसे कई वारदात लगातार हो रहा है। जिससे पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।
जिस पर पुलिस प्रशासन और विधायक मोती लाल साहू चुप्पी साधे हुए है। जिसके विरोध में आज सिटी बजाकर प्रशासन को और विधायक को यहां की समस्याएं बताई है।
युवा कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन
कांग्रेस भी लगातार करती रही है विरोध
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आने के बाद से रहे क्राइम को लेकर कांग्रेस पार्टी शुरू से मुखर रही है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत प्रदेश के तमाम नेताओं ने छत्तीसगढ़ के कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।