Young wrestler Naman became Ujjain division Kesari | युवा पहलवान नमन बने उज्जैन संभाग केसरी: रतलाम के पहलवान को हराकर हासिल किया खिताब; देवास में हुआ स्वागत – Dewas News

यशवंत अखाड़े के युवा पहलवान नमन उर्फ हनुमान ने उज्जैन संभाग केसरी का खिताब अपने नाम किया है। उन्हाेंने 65 से 70 किलोग्राम कुश्ती जीतकर यह खिताब अपने नाम किया।

.

दरअसल, हनुमान पहलवान यशवंत अखाड़े के युवा पहलवान है। जिन्होंने रविवार को उज्जैन में आयोजित संभाग केसरी का खिताब हासिल किया है। हनुमान पहलवान ने बताया कि उन्होंने लगातार 5 कुश्तियां जीतकर यह खिताब जीता है।

कुश्ती का आयोजन उज्जैन में आयोजित हुआ था। उन्होंने अंतिम कुश्ती में रतलाम के पहलवान मो.साद सैय्यद को पटकनी देकर जीत अपने नाम की। सोमवार रात को यशवंत व्यायाम शाला अखाड़े के पहलवानों ने केसरी का खिताब जितने वाले हनुमान पहलवान का स्वागत किया। स्वागत में व्यायाम शाला परिवार के सभी पहलवान मौजूद थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *