चंडीगढ़ के सेक्टर 16 में एक युवक को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलना भारी पड़ा गया। क्योंकि जैसे ही इसका पता लड़की के भाइयों को चला तो वो अपने दोस्तों के संग वहां पर पहुंच गए और लड़के की जमकर पिटाई करते हुए उसे गाड़ी में जबरन बैठा लिया। जिसके बाद हमलावर लड़क
.
वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। सूचना मिलते ही मौके पर बापूधाम चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सुमित कांचा को सेक्टर-16 अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।
पुलिस ने पीड़ित के लिए बयान
घायल युवक सुमित के बयान लेने के लिए पुलिस स्टेशन -17 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के बयान दर्ज किए। पुलिस को दिए बयानों में सुमित ने आरोप लगाया कि उसे रशल, अमन, गोलू, गोदू, अनिश और अन्य ने मिलकर पीटा और उस पर चाकू से वार किया। पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। और हमलावरों की तलाश भी शुरू कर दी है। जिस लड़की से सुमित मिलने के लिए गया था। पुलिस ने उस लड़की से भी पूछताछ की है, उसने भी सुमित के हक में ही बयान दर्ज करवाए है।
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
सेक्टर-16 जिस जगह से हमलावर सुमित को पीटते हुए लेकर गए है वहां पर और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस चेक कर रही है। साथ ही सेक्टर-16 से लेकर सेक्टर-26 जिस रास्ते गाड़ी गई, वहां के और सेक्टर-26 जहां पर सुमित को फेंक कर हमलावर भाग गए। उस पूरे रास्ते की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी भी पुलिस खंगालने में जुट गई है। ताकि हमलावरों को लेकर पुलिस और भी सबूत जुटा सके। पुलिस घटनास्थल के आसपास खड़े लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
पहले बापूधाम पुलिस कर रही थी जांच
हमलावर सुमित को सेक्टर-16 से उठाकर सेक्टर- 26 में फेंक कर चले गए थे, और वो एरिया बापूधाम चौकी पुलिस के अंतर्गत आता है। जिसके बाद इसकी जांच बापूधाम चौकी पुलिस ने शुरू कर दी। लेकिन जब पता चला कि वारदात की शुरुआत सेक्टर-16 से शुरू हुई थी तो मामले की पुलिस स्टेशन-17 ने शुरू कर दी। बापूधाम चौकी पुलिस के पास जो भी मामले को लेकर जानकारी या फिर सबूत थे वो सारे पुलिस स्टेशन-17 को सौंप दिए गए है।