young man died due to beating by brother and sister-in-law in surajpur | भैया-भाभी की पिटाई से युवक की मौत: सूरजपुर में मामूली विवाद पर बेदम पीटा, गिरफ्तार कर दोनों आरोपी भेजे गए जेल – Surajpur News


पुलिस गिरफ्त में आरोपी युवक व उसकी पत्नी

सूरजपुर जिले में घरेलू विवाद पर भैया और भाभी ने युवक की बेदम पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपियों ने सड़क हादसे में मौत होने बात बताई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ। अब पुलिस ने आरोपी भैया-भाभी क

.

जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर जिले के बसदेयी चौकी अंतर्गत ग्राम शिवप्रसाद नगर में 27 अगस्त को घरेलू विवाद को लेकर इंद्रपाल सिंह (26) के साथ उसके बड़े भाई जवाहिर और भाभी धनेश्वरी ने मारपीट की। बेदम पिटाई से इंद्रपाल सिंह बेहोश हो गया। इंद्रपाल सिंह के पिता ने ऑटो मंगाकर उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया। जवाहिर और उसकी पत्नी ने विवाद कर ऑटो चालक को भगा दिया।

बाइक से गिरकर भी आई चोट

गांव में वाहन नहीं मिलने पर पिता ने सहयोगी की मदद से बाइक से घायल इंद्रपाल को सूरजपुर जिला अस्पताल के लिए भेजा, लेकिन रास्ते में उमेशपुर नर्सरी के पास बाइक से दोनों गिर गए। इससे इंद्रपाल के सिर पर पीछे चोटें आईं। उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का खुलासा

इंद्रपाल को सड़क दुर्घटना में घायल होना बताया गया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सक ने मारपीट और चोट के कारण उसकी मौत होने का उल्लेख किया। मामले की जांच के बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो भाई और भाभी ने उसके साथ मारपीट करने का खुलासा हुआ।

बसदेयी चौकी प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि, पुलिस न आरोपी जवाहिर सिंह (30) और उसकी पत्नी धनेश्वरी (24) को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *