![]()
पलामू के चैनपुर प्रखंड कार्यालय के समीप शादी टूटने के बाद एक युवक ने अपनी पूर्व मंगेतर और उसके ममेरे भाई पर चाकू से हमला कर दिया। पूर्व मंगेतर बाल-बाल बच गई। जबकि ममेरा भाई जख्मी हो गया। घायल युवक की पहचान सुमित सोरेन के रूप में हुई है, जबकि हमलावर र
.
सुमित सोरेन के गर्दन पर 11 टांके लगे हैं। चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जानकारी जुटाई।
किराए के मकान में रहते हैं भाई-बहन
सुमित की बहन के अनुसार, उसकी शादी जोरीन हेंब्रम से तय हुई थी, लेकिन किसी कारणवश यह रिश्ता टूट गया। दोनों भाई-बहन प्रखंड कार्यालय के पास एक किराए के मकान में रहते हैं।
सोमवार दोपहर जोरीन हेंब्रम अचानक उनके किराए के मकान में पहुंचा और धारदार चाकू से सुमित पर हमला कर दिया। उसने सुमित के गर्दन पर कई बार वार किए और तुरंत मौके से फरार हो गया।
सुमित की बहन किसी तरह अपने भाई को लेकर चैनपुर थाना पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर सहायक अवर निरीक्षक वाहिद खान, जवान राजकिशोर और संतोष दुबे सहित चैनपुर थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी युवक को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
