मोतिहारी के तेतरिया प्रखंड क्षेत्र के नरहां पानापुर पंचायत स्थित डीएवी नरहां विद्यालय के परिसर में पशुपालक जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री मोतिहारी सांसद राधामोहन सिंह, विधायक श्यामबाबू यादव, राजेंद
.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने बताया कि पशुपालन से ग्रामीण जनता की सामाजिक और आर्थिक स्थिति बेहतर होती है। पशुपालन उद्यमिता विकास के लिए सर्वोत्तम व्यवसाय है। उन्नत किस्म के पशुपालन कर पशुपालक अपनी आमदनी बढ़ा सकते है। उन्होंने कृषि अनुसंधान केंद्र पिपरा कोठी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में कृषि वानिकी, मत्स्य विभाग, पोषण सुरक्षा, पशु उत्कृष्टता, अनुवांशिक विकास के क्षेत्र में संस्था बेहतर कार्य कर रही है।
जीविका दीदी हो रही आत्म निर्भर
सांसद ने जीविका दीदी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महिला आज आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रही है। साल के अंत तक जिले में डेढ़ लाख जीविका दीदी को लखपति बनाने का लक्ष्य है। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्याम बाबू यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित जीविका दीदी, भूतपूर्व सैनिक, सेवानिवृत शिक्षक सहित पशुपालन के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे पशुपालकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया