Yograj’s reaction update after India won the Oval Test match, Shubman Gill credits Yograj and his father | युवराज के पिता बोले-गिल की कप्तानी में मैच्योरिटी की क्लास: योगराज ने कहा-ओवल में जीत किसी जंग जैसी, सिराज की बॉलिंग में कपिल देव की झलक – Chandigarh News

योगराज सिंह पूर्व इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता हैं। (फाइल फोटो)

भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को ओवल टेस्ट में इंग्लैंड टीम को हराकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। टीम इंडिया के इस प्रदर्शन के बाद पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने शुभमन गिल की कप्तानी की जमकर तारीफ की है। योगराज सिंह सिक्सर किंग युवराज

.

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में आखिरी दिन 6 रन की रोमांचक जीत के बाद योगराज सिंह ने कहा कि पूरी सीरिज में गिल ने जो मेच्योरिटी दिखाई, उसे देखकर लगा ही नहीं कि वह पहली बार टीम की कमान संभाल रहे हैं। योगराज सिंह ने इसका श्रेय शुभमन गिल के पिता और अपने बेटे युवराज सिंह को दिया।

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया का हर खिलाड़ी घायल होने के बावजूद डटा रहा। पंत भी चोट के बावजूद खेलने उतरे। यह सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि जंग की जीत है। मैंने पहले भी कहा है कि टीम चयन के समय “अगर मगर” नहीं होना चाहिए। अब ऐसे सिलेक्टर्स, एडमिनिस्ट्रेटर्स और कोच (गौतम गंभीर) हैं, जिनकी सोच बिल्कुल साफ और देशहित में है।

योगराज ने कहा कि इस समय टीम मैनेजमेंट का पूरा नजरिया सकारात्मक है और वे देश और टीम के लिए सोचते हैं। उन्होंने मीडिया की भूमिका की भी तारीफ करते हुए कहा कि इस बार सभी ने बेहतरीन काम किया। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है।

मां के पेट से सीखकर कोई नहीं आता

उन्होंने कहा कि पहले शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल जरूर उठे। यह सिलेक्ट नहीं हुआ व सेलेक्ट नहीं हुआ। मीडिया क्रिटिसिज्म बंद होने पर टीम को शाबाशी मिली है। हालांकि एक आदमी ने कहा कि यह नया आया है, इसे बहुत कुछ सीखना है।

क्या तू मां के पेट से सीख कर आया था। ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। यह हमारा कप्तान है। बहुत गर्व है। हिंदुस्तान के किसी नागरिक ने सवाल नहीं उठाए । हारे तो भी सवाल नहीं उठाए, मैच ड्रॉ किया तो भी नहीं बोले।

सिराज ने कपिल देव की यादें ताजा की

मैं समझता हूं कि भारत ने सीरीज जीती है। हमारे देश और खिलाड़ियों की जीत है। जिस तरह लड़े हैं। मजा आ गया। मोहम्मद सिराज की बॉलिंग देखकर कपिल देव याद आ गया। आस्ट्रेलिया में पांच विकेट निकाले थे। सिराज ने दिखाया है कि हम भी तेज गेंद कर सकते है।

146 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से यॉर्कर और बाउंसर । टांगे चकवा दी। फिल्डिंग भी कमाल थी, शुभमन गिल की कप्तानी बहुत शानदार थी। मैं हर खिलाड़ी का माथा चूमकर कहना चाहता कि हर बच्चा भारत माता की कोख से पैदा हुआ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *