Yogi Adityanath Public meeting Update; Himachal Nitin Gadkri Pushkar Singh Dhami | हिमाचल में आज योगी आदित्यनाथ की दो जनसभाएं: उत्तराखंड सीएम करेंगे प्रेस कॉफेंस; कंगना के लिए करसोग में वोट मांगेंगे गडकरी – Kullu News

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

हिमाचल में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चुनावी माहौल गर्माएंगे। योगी आदित्यनाथ मंडी और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में दो जनसभाएं करेंगे।

.

योगी की पहली जनसभा कुल्लू के ढालपुर मैदान में पौने 12 बजे रखी गई है। यहां पर कुल्लू जिले की पांच विधानसभा सीटों से भीड़ जुटाई जा रही है। रथ मैदान ढालपुर में योगी पार्टी प्रत्याशी कंगना रनोट के लिए जन समर्थन जुटाएंगे।

बड़सर में अनुराग के पक्ष में जनसभा करेंगे

कुल्लू के बाद यूपी सीएम हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के पक्ष में जनसभा करेंगे। पार्टी ने बड़सर के बिझड़ी ताल स्टेडियम में योगी की जनसभा रखी है। यहां पर योगी आदित्यनाथ कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर हमले करते हुए नजर आएंगे। इसके बाद यूपी के सीएम हिमाचल से वापस लौटेंगे।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी।

करसोग में जनसभा करेंगे गडकरी

वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करसोग बाजार में कंगना रनोट के लिए जनसभा करेंगे। गडकरी बीती शाम को कुल्लू में ही ठहरे हुए हैं। आज करसोग में जनसभा के बाद वह भी वापस नागपुर लौटेंगे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड सीएम प्रेस कॉफ्रेंस में बोलेंगे हमला

वहीं उत्तराखंड के सीएम धामी आज शिमला में प्रेस कॉफ्रेंस करके सत्तारूढ़ कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जुबानी हमला बोलेंगे। हिमाचल में आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार का शोर पूरी तरह थम जाएगा।

लिहाजा प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी के स्टार कैंपेनर के साथ स्थानीय नेता भी आज प्रचार में जान फूंकेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *