Yellow alert for fog along with cold wave in Rajasthan | राजस्थान में शीतलहर के साथ कोहरे का अलर्ट: माउंट आबू-शेखावाटी से ज्यादा ठंडा रहा करौली; कल से तेज होगी सर्दी – Jaipur News

फोटो माउंट आबू का है। यहां के मैदानी इलाकों में घास पर ओस की बूंद जम रही हैं।

राजस्थान में सर्दी के तेवर अब पूर्वी राजस्थान में तेज हो गए। मंगलवार को करौली में न्यूनतम तापमान सीकर, चूरू, माउंट आबू से भी नीचे दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने प्रदेश में 19-20 दिसंबर से सर्दी और तेज होगी। शेखावाटी के शहरों में रात का न्यूनतम तापमान गिरने

.

20 दिसंबर से पूर्वी राजस्थान के जिलों में शीतलहर (कोल्ड-वेव) के साथ कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने 7 जिलों में कोहरा पड़ने की संभावना जताई है। पाला पड़ने की भी आशंका है।

निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- एक हल्के प्रभाव के वेस्टर्न डिर्स्टबेंस के कारण आज न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई। लेकिन, 19 दिसंबर से राजस्थान में फिर से कोल्ड-वेव का प्रभाव बढ़ेगा। भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में अगले दो दिन कई जगह घना कोहरा छा सकता है।

अजमेर के माखुपुरा क्षेत्र में फसलों को पाले से बचाने के लिए पॉलीथिन से ढका गया है।

अजमेर के माखुपुरा क्षेत्र में फसलों को पाले से बचाने के लिए पॉलीथिन से ढका गया है।

दिन के तापमान में गिरावट

राजस्थान में मंगलवार को दिन में आसमान में हल्की धुंध रहने और सर्द हवाएं चलने से अधिकतम तापमान में गिरावट हुई। गंगानगर, सीकर, जयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर और सिरोही में अधिकतम तापमान 1 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। सबसे ज्यादा दिन के तापमान में गिरावट माउंट आबू में हुई, यहां पारा 7.8 डिग्री गिरकर 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

अजमेर में अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 23.8, सीकर में 22.5, कोटा में 24.6, उदयपुर में 26.4, बाड़मेर में 27, जोधपुर में 25.8 और बीकानेर में अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

फोटो अलवर जिले में मंगलवार का है। यहां खेत में ओंस की बूंदे भी जम गई।

फोटो अलवर जिले में मंगलवार का है। यहां खेत में ओंस की बूंदे भी जम गई।

आबू, चूरू-सीकर से ज्यादा ठंडा करौली

राजस्थान में सर्दी की स्थिति देखे तो मंगलवार को करौली प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा। जहां न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं माउंट आबू में 4, फतेहपुर में 2.5, सीकर में 3.7 और चूरू में 4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।

प्रदेश में कल से कोहरे का अलर्ट

इन जिलों में शीतलहर: प्रदेश में बुधवार को भी शीतलहर का अलर्ट किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के दौसा, करौली, अलवर, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू और हनुमानगढ़ में शीतलहर का येलो अलर्ट है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *