Yashi and Chanchal raised the flag of Kanpur University | यशी और चंचल ने कानपुर विश्वविद्यालय का लहराया परचम: वर्ल्ड एथलेटिक्स यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के ट्रायल के लिए किया क्वालिफाई – Kanpur News


छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (CSA), कानपुर की छात्रा यशी सचान और चंचल ने अपने ‌विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) विश्वविद्यालय में 5 दिवसीय नेशनल इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स

.

यशी ने दो स्पर्धा में जीते पदक

प्रतियोगिता में यशी ने 5कि.मी में 7वां स्थान प्राप्त कर खेलों इंडिया प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की कर ली हैं। यशी ने प्रतियोगिता के पहले दिन ही 10किमी रेस में 6वां स्थान प्राप्त कर चुकी हैं। साथ ही विश्वविद्यालय की यशी सचान के साथ-साथ एक और छात्रा चंचल ने वर्ल्ड एथलेटिक्स यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के ट्रायल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। ये जानकारी सोमवार को एथलेटिक्स कोच राहुल दीक्षित व टीम मैनेजर डॉ. सौरभ तिवारी ने दी।

कुलपति ने दी बधाई

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेलों इंडिया गेम्स और वर्ल्ड एथलेटिक्स यूनिवर्सिटी गेम्सके ट्रायल के लिए छात्राओं को उच्च स्तर की ट्रेनिंग के लिए हर संभव मदद दी जाएगी और खेलों इंडिया में मेडल आने की संभावना भी जताई हैं।

क्रीड़ा सचिव डॉ. प्रभाकर पांडेय, विभागाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार यादव, सहायक आचार्य डॉ. सौरभ तिवारी, डॉ. आशीष कुमार कटियार, डॉ. अभिषेक मिश्रा, एथलेटिक्स कोच राहुल दीक्षित और विभाग के समस्त शिक्षको एवं कोचों ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *