yamunanagar-jagadhri-hudda-police-property-fraud update | यमुनानगर में प्रॉपर्टी बेचने को लेकर 40 लाख रुपए ठगे: फर्जी डीड बनवाकर किया सौदा, एक ही परिवार के 4 लोगों पर केस दर्ज – Yamunanagar News


यमुनानगर के जगाधरी के सेक्टर-17 हुड्डा थाना क्षेत्र में 40 लाख रुपए की प्रॉपर्टी ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक बड़े मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ धोखाध

.

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के वैशाली निवासी दीपक नागर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दी शिकायत में बताया कि यमुनानगर की न्यू हमीदा कॉलोनी और राजा राम गली के रहने वाले सोनू बंसल, उसकी पत्नी मीनू बंसल, भाई मोनू बंसल, रजनीश बंसल और मां उषा रानी ने आपस में मिलीभगत कर उसके साथ ठगी की है।

पैसों की सख्त जरूरत है बोलकर की ठगी

दीपक नागर के अनुसार सोनू बंसल ने उससे लंबे समय से पारिवारिक संबंध बनाए रखे और विश्वास जीतकर कहा कि उसके परिवार को पैसे की सख्त जरूरत है। बदले में वह टोडरपुर में 605 गज की एक कॉमर्शियल प्रॉपर्टी (जिसमें एक दुकान और 25 कमरे बने हैं) उसके नाम कर देगा।

विश्वास में आकर उसने अगस्त 2021 से अक्टूबर 2022 तक अलग-अलग किस्तों में करीब 20 लाख रुपए और बाद में अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 तक उषा रानी के खाते में 10 लाख, 7 लाख और 3 लाख रुपए आरटीजीएस से ट्रांसफर किए। कुल मिलाकर आरोपियों ने उससे लगभग 40 लाख रुपए ले लिए।

प्रॉपर्टी की फर्जी डीड बनवाई

शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपियों ने पहले अप्रैल 2024 में उषा रानी के नाम से एक इकरारनामा करवाया जिसमें प्रॉपर्टी की कीमत बहुत ज्यादा दिखाई गई। फिर फरवरी 2025 में फुल पेमेंट का दूसरा इकरारनामा करवाया। लेकिन बाद में पता चला कि वही प्रॉपर्टी पहले से रजनीश बंसल के नाबालिग बेटे तुष के नाम थी और 2020 में ही रविंद्र चौधरी के साथ 15 लाख में बिक चुकी थी।

कोर्ट ने भी रजनीश बंसल को सिर्फ रविंद्र चौधरी के पक्ष में ही बेचने की अनुमति दी थी। आरोप है कि रजनीश बंसल ने फर्जी ट्रांसफर डीड बनवाकर प्रॉपर्टी पहले अपनी मां उषा रानी के नाम करवाई और फिर उसी आधार पर उससे पैसे ऐंठे।

रजिस्ट्री के दबाव पर जान से मारने की धमकी

शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपी पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और कई लोगों के साथ करोड़ों की ठगी कर चुके हैं। जब दीपक नागर ने रजिस्ट्री कराने का दबाव बनाया तो उसे जान से मारने की धमकियां भी दी गईं।

सेक्टर 17 थाना से मामले के जांच अधिकारी लाभ सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी सोनू, मीनू, रजनीश व ऊषा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *