Yamunanagar  Clashes between clerks and typists; Haryana News  | यमुनानगर में मुंशी और टाइपिस्ट में झड़प: 650 रुपए को लेकर विवाद,  VIDEO सामने आया, पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं – Yamunanagar News


जगाधरी कोर्ट में टाइपिस्ट और मुंशी के बीच विवाद हो गया।

हरियाणा के यमुनानगर के जगाधरी कोर्ट में टाइपिस्ट और मुंशी के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि टाइपिस्ट रवि प्रताप ने तेलीपुरा निवासी मुंशी रमेश चंद की पिटाई कर दी। उसे डंडे से पीटा गया। किसी तरह वह बचकर भाग निकला।

.

रमेश चंद ने बताया कि उसने कोर्ट में दाखिल करने के लिए रवि प्रताप से क्लेम टाइप करवाया था। 650 रुपए को लेकर विवाद हो गया। सेक्टर 17 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जब थाना प्रभारी को फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और न ही थाने में मौजूद किसी पुलिसकर्मी ने रिपोर्टर से घटना के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि इस घटना के बारे में आपको पुलिस अधीक्षक ही जानकारी दे सकते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *