X Bans Over 2 Lakh Indian Accounts Over Policy Violations| Elon Musk | X ने अप्रैल-मई में 2.30 लाख भारतीय अकाउंट बैन किए: इन अकाउंट्स पर बच्चों के यौन शोषण, न्यूडिटी और आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप

नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
कंपनी ने अपनी मंथली रिपोर्ट में 26 अप्रैल से 25 मई के बीच बैन किए अकाउंट्स की डिटेल दी है। - Dainik Bhaskar

कंपनी ने अपनी मंथली रिपोर्ट में 26 अप्रैल से 25 मई के बीच बैन किए अकाउंट्स की डिटेल दी है।

इलोन मस्क की कंपनी X कॉर्प ने 26 अप्रैल से 25 मई के बीच भारत में 230,892 अकाउंट्स को बैन किया है। इनमें से 2,29,925 अकाउंट्स को बच्चों के यौन शोषण और नॉन-कंसेशुअल न्यूडिटी को बढ़ावा देने के आरोप में बैन किया गया है। वहीं 967 अकाउंट्स को आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप में हटाया गया है।

नए IT नियमों, 2021 के मुताबिक अपनी मंथली रिपोर्ट में X ने कहा कि 26 अप्रैल से 25 मई के बीच उसे भारत में X यूजर्स की 17,580 शिकायतें मिलीं। इस दौरान कंपनी ने अकाउंट सस्पेंशन के खिलाफ 76 शिकायतों को भी प्रोसेस किया।

X ने बताया कि सबसे ज्यादा शिकायतें बैन से बचने (6,881), नफरती व्यवहार (3,763), सेंसटिव अडल्ट कंटेंट (3,205), और दुर्व्यवहार/उत्पीड़न (2,815) के बारे में थीं। कंपनी ने कहा कि हर शिकायत की अच्छे से जांच-पड़ताल करने बाद हमने इनमें से किसी भी अकाउंट को बहाल नहीं किया।

इससे पहले 26 मार्च से 25 अप्रैल के बीच X ने भारत में 1,84,241 अकाउंट्स को बैन किया था। इसमें 1,303 अकाउंट्स आतंकवाद को बढ़ावा देने के चलते बैन किए गए थे। वहीं 26 फरवरी से 25 मार्च के बीच कुल 213,862 अकाउंट बैन किए थे। इनमें 1,235 ऐसे अकाउंट थे, जिन्हें देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण बंद किया गया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *