WTC Final South Africa Playing-11 Players List | World Test Championship | WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11 जारी: कंगारू टीम से लाबुशेन ओपन करेंगे; कल लॉर्ड्स स्टेडियम में मैच

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
WTC फाइनल से एक दिन पहले प्री-मैच प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेते दोनों टीमों के कप्तान। - Dainik Bhaskar

WTC फाइनल से एक दिन पहले प्री-मैच प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेते दोनों टीमों के कप्तान।

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 सीजन के फाइनल के लिए अपनी-अपनी प्लेइंग-11 जारी कर दी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी पैट कमिंस करेंगे, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम को टेम्बा बावुमा लीड करेंगे। यह मुकाबला 11 जून 2025 से लॉर्ड्स स्टेडियम पर खेला जाएगा।

मैच से एक दिन पहले दोनों टीमों की प्लेइंग-11 जारी कर दी गई है। मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि मार्नस लाबुशेन उस्मान ख्वाजा के साथ ओपन करेंगे। वहीं, साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने बताया कि ऐडन मार्करम के साथ रायन रिकेलटन पारी की शुरुआत करेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार दूसरे साइकल के फाइनल में पहुंची है। टीम ने भारत को हराकर पिछले साइकल का टाइटल जीता था। वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरे साइकल के फाइनल में प्रवेश किया है। जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।

ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरे साइकल के फाइनल में प्रवेश किया है। जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।

खास बातें

  • कमिंस ने बताया कि तेज गेंदबाजी अटैक में उनके साथ जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क शामिल हैं। स्पिनर के रूप में नाथन लॉयन को शामिल किया गया है। स्कॉट बोलैंड को मौका नहीं मिल सका है। कैमरून ग्रीन बैक की सर्जरी के बाद पहला मैच खेलने वाले हैं। ब्यू वेबस्टर भी प्लेइंग में जगह हासिल करने में कामयाब रहे हैं।
  • साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने बताया कि रायन रिकेलटन पारी की शुरुआत करेंगे। वियान मुल्डर नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे। कप्तान ने इस फैसले पर कहा- ‘मुल्डर इस पोजिशन के हिसाब से काफी युवा हैं, लेकिन उन्होंने पिछले दो साल में जिस तरह से खुद को विकसित किया है। मैं उससे प्रभावित हूं। यह फैसला उन्हें कॉन्फिडेंस देगा। साथ ही उसे वह करने के लिए प्रेरित करेगा, जो वह करना चाहता है।’
प्रैक्टिस करके वापस लौटते ओपनर ऐडन मार्करम।

प्रैक्टिस करके वापस लौटते ओपनर ऐडन मार्करम।

रबाडा पेस बॉलर्स को लीड करेंगे, महाराज इकलौते स्पिनर साउथ अफ्रीका की फाइनल-11 में 3 तेज गेंदबाज और एक स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं। कगिसो रबाडा तेज गेंदबाजी को लीड करेंगे, इनमें मार्को यानसन और लुंगी एनगिडी भी शामिल हैं। तेज गेंदबाज डेन पैटरसन को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में 6 विकेट झटके थे।

स्टुअर्ड ब्रॉड की देख रेख में तैयारी करते कगिसो रबाडा।

स्टुअर्ड ब्रॉड की देख रेख में तैयारी करते कगिसो रबाडा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड।

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रायन रिकेलटन, ऐडन मार्करम, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगहाम, काइल वेरेने, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

—————————————————————-

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *