WTC Final- Australia lead by 208 runs vs South Africa Rabada Ngidi | WTC फाइनल- ऑस्ट्रेलिया को 218 रन की बढ़त: कैरी और स्टार्क ने फिफ्टी पार्टनरशिप की; एनगिडी और रबाडा को 3-3 विकेट

लंदन33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। - Dainik Bhaskar

पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेला जा रहा है। शुक्रवार को मुकाबले के तीसरे दिन का खेल दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया ने 218 रन की बढ़त बना ली है। टीम के दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन हैं।

एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क ने 8वें विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप की। कैरी 43 रन बनाकर आउट हो गए। स्टार्क आज नाथन लायन के साथ टीम की पारी आगे बढ़ाएंगे। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 212 और साउथ अफ्रीका ने 138 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 74 रन की बढ़त मिली थी।

ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट बाकी

गुरुवार को मुकाबले के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में महज 138 रन बनाए। डेविड बेडिंघम ने 45 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने 6 विकेट लिए।

दूसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी। टीम ने 73 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। यहां से एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क ने पार्टनरशिप की और टीम को 144 रन तक पहुंचाया। टीम के 2 विकेट और बाकी हैं। पढ़ें पूरी खबर…

पहले दिन 14 विकेट गिरे

लॉर्ड्स स्टेडियम में बुधवार को साउथ अफ्रीका ने बॉलिंग चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने 212 रन पर 10 विकेट गंवा दिए। ब्यू वेबस्टर ने 72 और स्टीव स्मिथ ने 66 रन बनाए। कगिसो रबाडा को 5 विकेट मिले। साउथ अफ्रीका ने भी अपनी पारी शुरू कर दी, लेकिन 43 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। पढ़ें पूरी खबर…

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रायन रिकेल्टन, ऐडन मार्करम, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *