WTC 2025 Prize Money Update; Australia Vs South Africa | Winner Runner-Up | WTC 2025 फाइनल की प्राइज मनी की घोषणा: विनर को 30.79 करोड़ रुपए; नंबर-3 पर रहने पर भारत को 12.32 करोड़ रुपए मिलेंगे

दुबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की राशि में बढ़ोतरी की है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 से 15 जून तक खेला जाएगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता को 30.79 करोड़ रुपए राशि मिलेगी, जबकि हारने वाली टीम को 18.47 करोड़ रुपए राशि मिलेगी।

पिछले दो फाइनल से 17.96 करोड़ रुपए ज्यादा इस बार विजेता टीम को मिलने वाली इनामी राशि पिछले दो फाइनल के विजेताओं न्यूजीलैंड (2021) और ऑस्ट्रेलिया (2023) की जीती राशि से 17.96 करोड़ रुपए से अधिक है। पिछले दो एडिशन में विजेता को 13.68 करोड़ रुपए दिए गए थे, जबकि उपविजेता को 6.84 करोड़ रुपए दिए गए थे।

ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था।

ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था।

टीम इंडिया को मिलेगी 12.32 करोड़ रुपए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने वाली सभी 9 टीमों को प्राइज मनी मिलेगी। नौवें स्थान पर रहने वाली पाकिस्तान को भी 4.10 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम इंडिया को 12.32 करोड़ रुपए मिलेंगे।

साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया टॉप-2 में रहकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चरण में साउथ अफ्रीका ने 69.44 प्रतिशत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप रह कर फाइनल के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया था। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 67.54 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था।

भारत ने अधिकांश समय पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने के बाद आखिरी में 50.00 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहा। भारत को आखिरी दो सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में हार के बाद उसे ऑस्ट्रेलिया में हार का सामना करना पड़ा था।

ICC अध्यक्ष जय शाह ने कहा-तीसरा चरण काफी रोचक रहा ICC अध्यक्ष जय शाह ने कहा कि तीसरा चरण काफी रोचक रहा। फाइनलिस्ट का फैसला आखिरी में जाकर हुआ। मुझे यकीन है कि लॉर्ड्स में दर्शकों के साथ-साथ दुनिया भर से आने वाले प्रशंसकों को इस प्रतिष्ठित फॉर्मेट में कुछ बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगा, जब ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका अब से एक महीने से भी कम समय में मैदान पर उतरेंगे।

पैट कमिंस बोले- टॉफी का डिफेंड करने हमारे लिए महत्वपूर्ण ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि लॉर्ड्स में ट्रॉफी को डिफेंड करना हमारे लिए गर्व की बात है।

मैं पिछले दो सालों में टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई देता हूं और यह हमारे लिए सम्मान की बात है। सभी ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। हम इंग्लैंड में साउथ अफ्रीका की चुनौती का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

तेम्बा बावुमा ने कहा- ICC खिताब जीतने का अच्छा मौका साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने कहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर बेहद खुश हैं। हमारे पास ICC खिताब जीतने का अच्छा मौका है।

____________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

रबाडा-एनगिडी समेत 8 IPL प्लेयर्स साउथ अफ्रीका लौटेंगे:WTC फाइनल में शामिल होने के लिए बुलाया गया, 26 मई तक जाना होगा

IPL में शामिल साउथ अफ्रीका के 8 खिलाड़ियों को प्ले ऑफ शुरू होने से पहले ही लौटना पड़ सकता है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए टीम में शामिल खिलाड़ियों को 26 मई तक लौटने के लिए कहा है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *