WTA Finals 2024 Update; Coco Gauff Vs Zheng Qianwen | US China | गॉफ ने पहली बार WTA फाइनल्स का खिताब जीता: पेरिस ओलिंपिक चैंपियन झेंग को हराया; रिकॉर्ड 40.54 करोड़ रुपए मिले

स्पोर्ट्स डेस्क32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका की कोको गॉफ ने चीन की झेंग किनवेन को हराकर पहली बार WTA फाइनल्स का खिताब जीत लिया है। गॉफ ने शनिवार देर रात को खेले गए फाइनल में शानदार वापसी करते हुए पेरिस ओलिंपिक चैंपियन झेंग के खिलाफ 3-6, 6-4, 7-6 से जीत दर्ज की। रियाद में इस जीत के साथ गॉफ को 40.54 करोड़ रुपए मिले।

तीसरी सीड गॉफ ने नंबर-1 आर्यना सबालेंका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं, 22 साल की चीनी खिलाड़ी झेंग ने सेमीफाइनल में विबंलडन चैंपियन बारबरा क्राजीकोवा को मात देकर अपने पहले WTA फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।

गॉफ फाइनल में पहुंचने से पहले ही 19.45 करोड़ रुपए अपने नाम कर चुकी थी। टाइटल जीतने के बाद उन्हें 21 करोड़ की प्राइज मनी दी गई। यानी गॉफ को महिला टेनिस के इतिहास में सबसे अधिक 40.54 करोड़ मिले।

गॉफ 21 साल से कम उम्र में यह टूर्नामेंट जीतने वाली चौथी अमेरिकी 1972 में WTA फाइनल्स शुरू होने के बाद से गॉफ 21 साल से कम उम्र में यह टूर्नामेंट जीतने वाली चौथी अमेरिकी खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले क्रिस एवर्ट, ट्रेसी ऑस्टिन और सेरेना विलियम्स ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

गॉफ ने झेंग को 3-6, 6-4, 7-6 से हराया।

गॉफ ने झेंग को 3-6, 6-4, 7-6 से हराया।

गॉफ ने टूर्नामेंट में चार टॉप-10 खिलाड़ियों को हराया गॉफ 1990 के बाद पहली अमेरिकी हैं जिन्होंने एक ही टूर्नामेंट में चार टॉप-10 खिलाड़ियों को हराया है। इससे पहले 1996 ओलिंपिक में लिंडसे डेवनपोर्ट ने यह कारनामा किया था। गॉफ ने इस साल US ओपन में हार के बाद अपने पिछले 14 मैचों में से 12 मैच जीतकर इस साल को खत्म किया। झेंग का भी सीजन शानदार रहा।

—————————————————————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित:नाथन मैकस्वीनी और जोश इंग्लिस को मौका, स्कॉट बोलैंड बैकअप तेज गेंदबाज

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार देर रात 13 मेंबर्स की टीम जारी की। 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने जा रहे इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में नाथन मैकस्वीनी, जोश इंग्लिश और स्कॉट बोलैंड को चुना गया है।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *