पंजाब एनएसयूआई के अध्यक्ष से मिलने पहुंचे पहलवान पुनिया।
किसान आंदोलन और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में बीते दिनों चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस नेताओं के द्वारा प्रोटेस्ट किया गया था। इस दौरान पंजाब एनएसयूआई अध्यक्ष ईशरप्रीत सिंह सिद्धू से को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसे लेकर आज ईशरप
.
पूनिया ने कहा कि किसानों की लड़ाई पूरे देश की लड़ाई है, ना कि सिर्फ हमारी। मगर बीजेपी वाले किसानों को बांटने का की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी युवाओं की आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं। पूनिया ने कहा कि हम हमेशा किसानों के पक्ष में आवाज उठाने वालों के साथ खड़े रहेंगे।
इशरप्रीत बोले- पुलिस ने हमें दबाने की कोशिश की
ईशरप्रीत ने कहा कि भारतीय गृह मंत्रालय किसानों के हकों के बारे में बोलने वाली हर आवाज को पुलिस के बल पर दबाने की कोशिश कर रहा है। जिसके मद्देनजर लगातार भूख हड़ताल पर बैठे डल्लेवाल के हक में बोलने वालों पर ये कार्रवाई की गई और गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने कहा कि यह हमारा पेशा नहीं बल्कि हमारा धर्म है, और इसके लिए पंजाब का बच्चा-बच्चा किसी भी तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार है। अगर हमारे नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसके लिए सीधे तौर पर केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी।