WPL mini auction on December 15 in Bengaluru | WPL मिनी ऑक्शन 15 दिसंबर को बेंगलुरु में: 5 टीमों में 19 स्लॉट खाली, ₹16.7 करोड़ का बजट; गुजरात का पर्स सबसे बड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
WPL के 2 सीजन हो चुके हैं। मुंबई इंडियंस ने पहला और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दूसरा सीजन जीता था। - Dainik Bhaskar

WPL के 2 सीजन हो चुके हैं। मुंबई इंडियंस ने पहला और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दूसरा सीजन जीता था।

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का मिनी ऑक्शन 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगा। BCCI ने पांचों फ्रेंचाइजी टीमों को ऑक्शन के बारे में इन्फॉर्म कर दिया है। 5 टीमों में 19 प्लेयर्स की जगह खाली है, इनमें 14 भारतीय और 5 विदेशी प्लेयर्स खरीदी जाएंगी।

5 टीमों के पास 16.7 करोड़ रुपए का पर्स है, गुजरात जायंट्स सबसे ज्यादा 4.40 करोड़ रुपए का पर्स लेकर उतरेगी। WPL का तीसरा सीजन अगले साल जनवरी या फरवरी में शुरू होगा।

पर्स लिमिट 15 करोड़ रुपए एक टीम के पास 15 करोड़ रुपए की पर्स लिमिट है। प्लेयर रिटेंशन के बाद टीमों का पर्स कट चुका है। दिल्ली के पास 2.50 करोड़ और मुंबई के पास 2.65 करोड़ रुपए का पर्स ही बचा है। बेंगलुरु के पास 3.25 करोड़ और यूपी के पास 3.90 करोड़ रुपए का पर्स बचा है। गुजरात टीम सबसे बड़ा पर्स लेकर ऑक्शन में उतरेगी।

ऑक्शन में उतरेंगी 6 बड़ी प्लेयर्स रिटेंशन में सबसे चौंकाना वाला फैसला मुंबई और गुजरात ने लिया। MI ने इंग्लिश ऑलराउंडर इजाबेल वॉन्ग और GG ने भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा को रिलीज कर दिया। दोनों ही प्लेयर्स ऑक्शन में उतरेंगी। उनके अलावा हीथर नाइट, कैथरिन ब्रायस, लौरा हैरिस और लौरेन बेल का नाम भी नीलामी में आएगा।

किस टीम ने कितने प्लेयर्स रिटेन किए एक स्क्वॉड में 18 प्लेयर्स की जगह रहती है। यूपी को छोड़कर सभी टीमों ने 14-14 प्लेयर्स रिटेन किए। जबकि यूपी ने 15 प्लेयर्स को रिटेन किया। यानी यूपी में 3 और बाकी टीमों में 4-4 प्लेयर्स की जगह ही खाली है। RCB टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है। वहीं मुंबई ने पहले सीजन का खिताब जीता था। दोनों ही टीमों ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को ही हराया था। सभी टीमों के रिटेंशन लिस्ट की खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *