WPL 2025 Player Injury Update; Chinelle Henry | RCB UP Warriors | WPL से पहले यूपी की कप्तान एलिसा हीली चोटिल: RCB की सोफी डिवाइन ने नाम वापस लिया, केट क्रॉस भी नहीं खेलेंगी

मुंबई8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
एलिसा हीली ने पिछले सीजन में यूपी वॉरियर्स की कप्तानी की थी। - Dainik Bhaskar

एलिसा हीली ने पिछले सीजन में यूपी वॉरियर्स की कप्तानी की थी।

विमेंस प्रीमियर लीग से पहले यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली चोटिल हो गई हैं। इधर, RCB की सोफी डिवाइन ने नाम वापस ले लिया है। केट क्रॉस भी बैक इंजरी के कारण इस सीजन का हिस्सा नहीं हैं।

आयोजन समिति ने सोमवार को चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के नाम जारी कर दिए। यूपी वॉरियर्स ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली की जगह वेस्टइंडीज की चिनेले हेनरी को अपने साथ जोड़ा है। वहीं, RCB ने सोफी डिवाइन और केट क्रॉस की जगह हीथर ग्राहम और किम गार्थ को अपनी टीम में लिया है। दोनों फ्रेंचाइजी ने नई खिलाड़ियों को 30-30 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा है।

ऑस्ट्रेलियन कैप्टन हीली के पैर में चोट लगी है, जबकि डिवाइन और क्रॉस ने व्यक्तिगत कारणों से इस साल भारतीय लीग से हटने का फैसला किया है। डिवाइन ने क्रिकेट से ब्रेक लिया है। इंग्लैंड की ऑलराउंडर क्रॉस पीठ की चोट से उबर रही हैं।

एलिसा हीली ने पिछले सीजन में यूपी वॉरियर्स की कप्तानी की थी।

एलिसा हीली ने पिछले सीजन में यूपी वॉरियर्स की कप्तानी की थी।

सोफी डिवाइन पिछले सीजन की चैंपियन RCB टीम का हिस्सा रही हैं।

सोफी डिवाइन पिछले सीजन की चैंपियन RCB टीम का हिस्सा रही हैं।

हेनरी के पास 62 टी-20 इंटरनेशनल का अनुभव, गार्थ ने 59 मैच खेले यूपी के साथ जुड़ी चिनेले हेनरी ने वेस्टइंडीज की ओर से 62 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने 473 रन बनाने के अलावा 22 विकेट भी लिए हैं। वहीं, RCB में शामिल हुई ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्राहम ने 5 टी20 मैचों में आठ विकेट लिए हैं। साथ ही गार्थ ने 56 वनडे और 4 टेस्ट के अलावा 59 टी20 में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है। वे इस लीग में गुजरात जॉइंट्स से खेल चुकी हैं।

गुजरात-बेंगलुरु के बीच 14 फरवरी को पहला मैच विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 14 फरवरी को वडोदरा में खेला जाएगा। BCCI ने 18 दिन पहले 16 जनवरी को शेड्यूल जारी किया था।

इस बार 2 की बजाय 4 वेन्यू पर मुकाबले होंगे। लखनऊ और बेंगलुरु बाकी 2 वेन्यू हैं। टूर्नामेंट में 5 ही टीमें रहेंगी, सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच खेलेगी। इस तरह एक टीम 8 मैच खेलेगी। टूर्नामेंट में टोटल 22 मैच होंगे।

RCB ने जीता है पिछला टाइटल, दिल्ली को हराया रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेगी। टीम ने पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स को उसी के होम ग्राउंड में 8 विकेट से हराते हुए खिताब जीता था। लीग का पहला सीजन 2023 में खेला गया था, तब मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल हराकर खिताब जीता था।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु WPL की डिफेंडिंग चैंपियन है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु WPL की डिफेंडिंग चैंपियन है।

————————————

WPL से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

WPL का पहला मैच 14 फरवरी को गुजरात-बेंगलुरु के बीच

WPL का तीसरा सीजन 14 फरवरी से शुरू होगा। इसका फाइनल मुकाबला 15 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।

WPL का तीसरा सीजन 14 फरवरी से शुरू होगा। इसका फाइनल मुकाबला 15 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन का शेड्यूल रिलीज हो गया है। 14 फरवरी को डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच वडोदरा में ओपनिंग मैच होगा। मुंबई में 13 मार्च को एलिमिनेटर और 15 मार्च को फाइनल खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *