World War II fighter plane flies again | वर्ल्ड वॉर-2 के फाइटर प्लेन ने फिर भरी उड़ान: यूरोप की जीत की 79वीं एनिवर्सरी की परेड में शामिल हुआ



नोवोसिबिर्स्क34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रूस के पोलिकारपोव I-16 लड़ाकू विमान ने रूस के नोवोसिबिर्स्क शहर में आयोजित परेड में भाग लिया। यह लड़ाकू विमान द्वितीय विश्व युद्ध में रूस के लिए लड़ने वाला प्लेन है। इसने यूरोप में जीत की 79वीं वर्षगांठ के लिए 9 मई को नोवोसिबिर्स्क में परेड में भाग लेगा। I-16 एक सोवियत सिंगल-इंजन सिंगल-सीट लड़ाकू विमान है और यह दुनिया का पहला लो-विंग कैंटिलीवर मोनोप्लेन फाइटर था। I-16 को टेस्ट पायलट व्लादिमीर बारसुक द्वारा चलाया गया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *