रांची | मोरहाबादी में रविवार को चर्चित सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स, यूटूर्स के साथ आदिवासी समाज के युवा संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य 9 अगस्त को आदिवाासी दिवस पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स और यूटूबर्स के सहयोग से राज्य के युव
.
बताया गया कि बाइक रैली की शुरुआत सुबह 9 बजे मोरहाबादी मैदान के बापू वाटिका में महात्मा गांधी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर शुरू होगी और गेस्ट हाउस के पास रामदयाल मुंडा की प्रतिमा में माल्यार्पण करते हुए सिदो-कान्हू पार्क, कार्तिक उरांव चौक, शहीद वीर बुधु भगत चौक, धरती आबा बिरसा मुंडा चौक, डोरंडा में भीम राव अंबेडकर चौक, सुजाता चौक व अल्बर्ट एक्का चौक से वापस मैदान आएगी। इस बाइक रैली का उद्देश्य है कि आदिवासी समाज को अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना। बैठक में अमन कच्छप, असीम तिर्की, स्वाति बंडो, प्रियंका लकड़ा, कनक लता तिग्गा, नीतीश कुमार, अनुपमा कच्छप व अन्य मौजूद थे।