World Cup Prize Money 2025 Update; ICC | Winner And Runner Up | महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की प्राइज मनी पुरुषों से ज्यादा: टीमों के बीच ₹122 करोड़ बटेंगे, पुरुष टूर्नामेंट से ₹39 करोड़ ज्यादा

दुबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
यह तस्वीर 11 अगस्त की है, जब भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की मौजूदगी में मुंबई में ट्रॉफी लॉन्च की गई थी। - Dainik Bhaskar

यह तस्वीर 11 अगस्त की है, जब भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की मौजूदगी में मुंबई में ट्रॉफी लॉन्च की गई थी।

महिलाओं के वनडे वर्ल्ड कप प्राइज मनी पुरुषों से ज्यादा हो गई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार को इसका ऐलान किया।

इसके अनुसार, 30 सितंबर से भारत और श्रीलंका में होने जा रहे विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में कुल 13.88 मिलियन डालर (करीब 122 करोड़ रुपए) की इनामी राशि बांटी जाएगी।

2023 में भारत में खेले गए मेंस वनडे वर्ल्ड कप के दौरान करीब 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर (83 करोड़ रुपए) बांटे गए थे।

चैंपियन को मिलेंगे 39.5 करोड़ रुपए

इस साल की विमेंस वनडे वर्ल्ड चैंपियन टीम को 4.48 मिलियन डॉलर (लगभग 39.55 करोड रुपए) की पुरस्कार राशि मिलेगी। जो कि इस टूर्नामेंट में अभी तक की सबसे बड़ी इनामी राशि है। पिछले सीजन की तुलना में ICC ने विनर्स की प्राइज मनी में 13.20 (लगभग 11.65 करोड रुपए) की बढ़ोतरी की है।

इस विमेंस वर्ल्ड कप की रनर अप को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 19.77 करोड़ रुपए) से संतोष करना पड़ेगा। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 9.89 करोड़ रुपए) मिलेंगे।

ग्रुप चरण जीत दर्ज करने पर टीमों को 34,314 डॉलर (लगभग 30.29 लाख रुपए) मिलेंगे। 5वें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को 700,000 डॉलर (लगभग 62 लाख रुपए) और 7वें और 8वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 280,000 डॉलर (लगभग 24.71 लाख रुपए) मिलेंगे। प्रत्येक प्रतिभागी टीम को 250,000 डॉलर (लगभग 22 लाख रुपए) मिलेंगे।

पिछले सीजन से चार गुना ज्यादा बढ़ी प्राइज मिनी

महिला वनडे वर्ल्ड कप में दुनिया की टॉप-8 टीमें हिस्सा लेंगी। इसकी टोटल प्राइज मनी में लगभग चार गुना वृद्धि की गई है। ICC ने इस प्रतियोगिता के लिए कुल पुरस्कार राशि 13.88 मिलियन डॉलर (लगभग 122.5 करोड़ रुपए) घोषित की है।

पिछले सीजन में 3.5 मिलियन यूएस डॉलर यानी कि करीब 26 करोड़ रुपए बांटे गए थे। तब की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 1.32 मिलियन यूएस डॉलर यानी कि करीब 9.9 करोड़ रुपए दिए गए थे।

आखिरी में भास्कर पोल में अपनी राय दीजिए

—————————————- क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… 38 साल के रोहित ने पास किया फिटनेस टेस्ट

38 साल के रोहित शर्मा ने बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया। वनडे कप्तान ने यो-यो के साथ ब्रोंको टेस्ट भी क्लियर किया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *