World Breaking News LIVE Updates; US Ukraine Russia | Pakistan China | वर्ल्ड अपडेट्स: नॉर्थ कोरिया ने नए एयर डिफेंस मिसाइल का टेस्ट किया, तानाशाह किम देखने पहुंचे


28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नॉर्थ कोरिया ने दो नए एयर डिफेंस मिसाइलों का परीक्षण किया है। यह जानकारी रविवार को सरकारी मीडिया ने दी। इस मौके पर नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन भी मौजूद थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह परीक्षण शनिवार को हुआ। बताया गया कि नए और बेहतर मिसाइल सिस्टम की युद्ध क्षमता काफी मजबूत है।

हालांकि, मिसाइलों और टेस्ट साइट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई। सिर्फ इतना बताया गया कि इसमें खास तकनीक का इस्तेमाल हुआ है।

नॉर्थ कोरिया ने कहा कि ये मिसाइलें अलग-अलग हवाई लक्ष्यों को आसानी से नष्ट करने में सक्षम हैं। तानाशाह किम ने रक्षा वैज्ञानिकों को एक अहम काम सौंपा है, जिसे जल्द होने वाली पार्टी बैठक में रखा जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

फिजी के प्रधानमंत्री राबुका भारत दौरे पर पहुंचे, मोदी और राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात करेंगे

फिजी के प्रधानमंत्री सिटीवेनी लिगामामाडा राबुका रविवार को चार दिन के भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी सुलुवेती राबुका भी आई हैं।

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने उनका स्वागत किया।

राबुका 25 अगस्त को राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात करेंगे। यहां दोनों देशों के बीच MoU पर हस्ताक्षर होंगे और ज्वाइंट प्रेस स्टेटमेंट भी जारी होगा। राबुका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलेंगे।

26 अगस्त को फिजी के प्रधानमंत्री इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्याख्यान देंगे। 27 अगस्त को उनका दौरा समाप्त होगा।

भारत और फिजी के रिश्ते 19वीं सदी से जुड़े हैं। 1879 से 1916 के बीच करीब 60 हजार भारतीय मजदूर (गिर्मिटिया) गन्ने के बागानों में काम करने फिजी गए थे।

1920 में यह गिरमिट प्रथा खत्म हुई। फिजी की आजादी (1970) से पहले भारत ने 1948 में वहां कमिश्नर नियुक्त किया था, जिसे बाद में उच्चायुक्त का दर्जा मिला।

———————————————-

23 अगस्त के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *