9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पाठक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जा वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 के पहले दिन भारत के चारों बॉक्सर मिनाक्षी, प्रीति, अंकुश फांगल और नरेंद्र बेरवाल ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
इसके साथ ही भारत के चार मेडल पक्के हो गए। वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स में दुनिया के टॉप-8 बॉक्सर भाग ले रहे हैं।
मिनाक्षी ने कजाकिस्तान की बॉक्सर को हराया 48kg में वर्ल्ड चैंपियन मिनाक्षी ने शुरुआत से ही मुकाबले पर पकड़ बना ली। उन्होंने कजाकिस्तान की बोलात अकबोता के खिलाफ तेज रफ्तार और सटीक पंचों से मैच जीता।

प्रीति ने पूर्व यूथ वर्ल्ड चैंपियन को हराया 54kg में प्रीति ने ऊज्बेकिस्तान की पूर्व यूथ वर्ल्ड चैंपियन नगीना उक्तामोवा को शुरुआत से अंत तक दबाव में रखा। तेज फुटवर्क और लगातार कॉम्बिनेशन पंचों की बदौलत उन्होंने जोरदार जीत दर्ज की।

अंकुश फांगल का समझदारी भरा खेल 80kg में अंकुश फांगल ने जापान के गो वाकाया के शुरुआती दबाव को झेला। फिर समय के साथ अपनी गति बढ़ाते हुए शानदार कॉम्बिनेशन लगाए औरहर जज ने एकमत होकर विजेता माना।

नरेंद्र बर्वाल की यूक्रेन के बॉक्सर पर जीत 90+kg में नरेंद्र बर्वाल ने यूक्रेन के आंद्री खालेत्स्की पर 4:1 से जीत दर्ज की। आंख के ऊपर कट लगने के बावजूद उन्होंने मजबूत डिफेंस और दमदार बॉडी-हेड पंचों से मुकाबला अपने नाम किया।
_________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
ईडन गार्डन्स में 13 साल बाद हारा भारत:पहली बार घर में 125 रन चेज नहीं कर सका, सिराज के इस साल 41 विकेट; रिकॉर्ड्स

भारतीय टीम रविवार को साउथ अफ्रीका से पहला टेस्ट मैच हार गई। टीम 124 रन का टारगेट चेज नहीं कर सकी। ऐसा पहली बार हुआ जब भारत अपने घर पर 125 रन से कम का लक्ष्य हासिल नहीं कर सका। यह कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 13 साल में भारत की पहली हार है। पूरी खबर
