worker died due to falling of electric pole during construction work | दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड निर्माण कंपनी पर लापरवाही का आरोप: निर्माण कार्य के दौरान बिजली का पोल गिरा; हादसे में 1 मजदूर की मौत, दूसरा घायल – Patna News

दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। गुरुवार देर रात नेउरा थाना क्षेत्र में शिवाला मोड़ के पास बिजली का पोल हटाया जा रहा था। इस दौरान 7 पोल गिर गए। जिसकी चपेट में आने से 2 मजदूर घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों

.

मृतक की पहचान सहरसा जिला के चिरैया गांव निवासी विनोद राम के पुत्र सुजीत राम(28) के तौर पर हुई है। घायल युवक मुकेश कुमार भी इसी गांव का रहने वाला है। जिसका पैर टूट गया है।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। मजदूरों ने बताया कि सिंगल इंडिया कंपनी और बिजली विभाग की लापरवाही से पोल गिरा है। काम खत्म होने बाद हमलोग एक जगह पर बैठे थे। इस दौरान 7 पोल गिर गए।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा।

विभाग को बिना सूचना दिए पोल हटाया जा रहा था

वहीं, खगौल बिजली विभाग के सहायक अभियंता अमर प्रकाश ने बताया कि सिंगल इंडिया कंपनी के द्वारा दानापुर-बिहटा एलिवेटेड पुल का चौड़ीकारण किया जा रहा था। विभाग को बिना सूचना दिए बिजली के खंभे पर कार्य चल रहा था। मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे का प्रावधान किया जा रहा है।

नेउरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *