Women’s Match-India gave West Indies a target of 315 runs | विमेंस मैच-भारत ने वेस्टइंडीज को 315 रन का टारगेट दिया: स्मृति मंधाना ने 91 रन बनाए; जेम्स ने 5 विकेट लिए

वड़ोदरा51 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय महिला टीम ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज विमेंस को 315 रन का टारगेट दिया है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ओपनर स्मृति मंधाना के 91 रन की मदद से 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए।

रविवार को वड़ोदरा में मंधाना ने लगातार चौथी फिफ्टी लगाई। उनके अलावा हरलीन देयोल (50 गेंदों पर 44 रन), ऋचा घोष (12 गेंदों पर 26 रन) बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर (23 गेंदों पर 34 रन) की पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से जायदा जेम्स को 5 विकेट मिले। इस मैच में भारतीय टीम अपनी नई वनडे जर्सी पहनकर खेलने उतरी। पढ़ें पूरी खबर…

पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े उपकप्तान स्मृति मंधाना ने डेब्यू कर रही प्रतिका रावल (69 में से 40 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की। मिडिल ऑर्डर में मंधाना को हरमनप्रीत कौर, हरलीन देयोल, ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स (31 रन) का साथ मिला जिसकी मदद से भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचा।

हार्ड-हिटिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा को बाहर करने के बाद, भारत ने मंधाना के साथ ओपनिंग करने के लिए कई बल्लेबाजों को आजमाया और रविवार को दिल्ली की क्रिकेटर प्रतिका की बारी थी, जिन्होंने 57.97 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

हरलीन ने 2 चौके और 1 सिक्स की मदद से 50 बॉल पर 44 रन बनाए।

हरलीन ने 2 चौके और 1 सिक्स की मदद से 50 बॉल पर 44 रन बनाए।

प्रतिका रावल ने अपने डेब्यू पर 40 रन बनाए।

प्रतिका रावल ने अपने डेब्यू पर 40 रन बनाए।

मंधाना ने 91 रन बनाए मंधाना ने पूरी पारी में शानदार कवर ड्राइव और पुल शॉट्स लगाए। मंधाना ने 91 रन की पारी में 13 चौके लगाए। कप्तान हरमनप्रीत और ऋचा ने तेजी से बल्लेबाजी की। वेस्टइंडीज के लिए बाएं हाथ की स्पिनर जायदा जेम्स ने शानदार बॉलिंग की। उन्होंने आठ ओवर में 45 रन देकर पांच विकेट लिए। भारत को डेथ ओवरों में केवल 20 रन बनाए और जेम्स ने अंतिम ओवर में तीन विकेट लिए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *