Women’s Asia Cup: Sri Lanka beats Bangladesh | विमेंस एशिया कप: श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया: 7 विकेट से जीत दर्ज की, विषमी गुनारत्ने की फिफ्टी; प्रभुदानी ने 2 विकेट लिए

स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
विषमी गुनारत्ने और हर्षिता समारविकर्मा ने 48 बॉल पर 54 रन की साझेदारी की। - Dainik Bhaskar

विषमी गुनारत्ने और हर्षिता समारविकर्मा ने 48 बॉल पर 54 रन की साझेदारी की।

विमेंस एशिया कप के में आज के दिन के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बांग्लादेश विमेंस ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 111 रन बनाए।

कप्तान निगार सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। श्रीलंका के लिए उदेशिका प्रभुदानी और इनोशी प्रियदर्शनी को 2-2 विकेट मिले। जवाबी पारी में उतरी श्रीलंका की टीम ने 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 114 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रीलंका की तरफ ओपनर विषमी गुनारत्ने ने 51 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से नाहिदा अख्तर ने 3 विकेट लिए।

उदेशिका प्रभुदानी ने लगातार बॉल पर विकेट लिए

उदेशिका प्रभुदानी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिया। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला।

उदेशिका प्रभुदानी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिया। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला।

बांग्लादेश की पारी का पहला ओवर डाल रही उदेशिका प्रभुदानी ने 2 बॉल पर 2 विकेट लिए। उन्होंने दिलारा अख्तर और रुबया हैदर को पवेलियन भेजा। इसके बाद बल्लेबाज करने आई ईशा तंजीम भी शून्य पर आउट हो गई। बांग्लादेश इस समय 3 विकेट खोकर 6 रन पर था।

निगार सुल्ताना की कप्तानी पारी

निगार सुल्ताना ने शानदार 48 रन बनाए।

निगार सुल्ताना ने शानदार 48 रन बनाए।

बांग्लादेश के टॉप-3 बैटर्स 6 रन पर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई सुल्ताना ने पारी को संभाला। वे एक छोर से डटी रही। सुल्ताना ने 59 बॉल पर 48 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए। इनके अलावा शोरना अख्तर ने अंतिम समय में 14 बॉल पर 25 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके लगाए।

विषमी गुनारत्ने की फिफ्टी

विषमी गुनारत्ने ने 51 रन की पारी खेली।

विषमी गुनारत्ने ने 51 रन की पारी खेली।

श्रीलंका की ओपनर विषमी गुनारत्ने ने शानदार शुरुआत दी। उन्होंने 48 बॉल पर 51 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 सिक्स लगाया। श्रीलंका का पहला विकेट 32 रन पर गिरा था, लेकिन विषमी और हर्षिता समारविकर्मा ने 48 बॉल पर 54 रन जोड़े। यही से मैच श्रीलंका ने एकतरफा कर लिया।

नाहिदा के 3 विकेट

नाहिदा ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए।

नाहिदा ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए।

बांग्लादेशी लेफ्ट आर्म स्पिनर नाहिदा अख्तर ने 3 विकेट लिए। उन्होंने आखिरी समय तक बांग्लादेश को मैच में बनाए रखा। उन्होंने श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापटू को निगार के हाथों कैच कराया। इसके बाद उन्होंने विषमी गुनारत्ने को आउट किया। लेकिन तब तक मैच बांग्लादेश के हाथों से जा चुका था। उन्होंने मैच में श्रीलंका के गिरे 3 में से 3 विकेट लिए। आखिरी विकेट में उन्होंने हर्षिता समरविक्रमा को आउट किया।

स्पोर्ट्स की ये खबर भी पढ़ें
हार्दिक पंड्या-नताशा तलाक लेंगे, दोनों ने कन्फर्म किया

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक अलग हो गए हैं। दोनों ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है। हार्दिक ने कहा कि अब वे और नताशा मिलकर बेटे अगस्त्य को हर खुशी देने की कोशिश करेंगे। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *