गाजियाबाद में रात में शराब का ठेका बंद कराने को लेकर 100 से ज्यादा लोग सड़क पर उतर आए। इनमें अधिकांश महिलाएं थीं। जहां हंगामा करते हुए नारेबाजी की। इस मौके पर बीच सड़क पर ही महिलाओं ने कहा कि शराब के ठेके से हमारा जीना मुश्किल हो गया है। कोई सुनवाई नही
.
ठेका बंद नहीं हुआ तो घर नहीं जायेंगे
गाजियाबाद के विजयनर में मुख्य रोड पर रात में महिलाओं ने हंगामा किया। यहां मुख्य रोड पर शराब का ठेका है। विजयनगर की रहने वाली शशि, राजेश, सरोज, कामिनी, राजवंती, दया, सतीश, राकेश, संजय और अन्य लोग पहुंचे। यहां की रहने वाली शशि ने कहा कि वैसे सरकार महिलाओं की सुरक्षा दे रही है। नवरात्रि से पहले भी रात मे शराब के ठेके पर शराब दी जा रही है। पास में ही विजयनगर थाना है, उसके बाद भी पुलिस नहीं पहुंची।

सड़क पर रात में हंगामा करते लोग।
जहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि यह आबकारी व जिला प्रशासन के अंडर में आता है। इस पर पर महिलाओं ने कहा कि हम डीएम गाजियाबाद से ही शिकायत करेंगे। जब तक ठेका बंद नहीं होगा तब तक घर नहीं जाएंगे। रात में पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर घर भेजा।
शानिवार को AAP ने किया था प्रदर्शन
प्रदेश सरकार द्वारा शराब बिक्री पर भारी छूट के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। आप कार्यकर्ताओं का शराब के प्रोत्साहन के विरुद्ध जिला मुख्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। UP सरकार द्वारा शराब बिक्री पर दिए गए बम्पर ऑफ़र की कड़ी निंदा करते हुए आम आदमी पार्टी की जनपद इकाई के जिला अध्यक्ष निमित यादव के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
शनिवार को AAP आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हंगामा कर की नारेबाजीराज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन में जिलाध्यक्ष निमित यादव ने कहा कि प्रदेश की सत्तारूढ़ योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा शराब की एक बोतल के साथ दूसरी और तीसरी तक बोतल मुफ्त देने की योजना ने न केवल समाज को नैतिक रूप से कमजोर किया है, बल्कि यह राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य और भविष्य के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही है।
शराब सेवन का बढ़ावा दे रही सरकार
यह योजना यह संदेश देती है कि शराब को एक प्रोत्साहन के रूप में पेश किया जा रहा है, जिससे राज्य में शराब के सेवन को बढ़ावा मिलेगा। UP में पहले से ही सामाजिक और आर्थिक असमानताएं बढ़ रही हैं, और इस तरह की योजनाएं केवल इन असमानताओं को और बढ़ा सकती हैं।
यह योजना हमारे युवाओं के लिए एक नकारात्मक संदेश भेजती है और शराब की लत को बढ़ावा देती है, जो स्वास्थ्य और समाज के लिए घातक है।प्रदेश भर में कई शराब दुकानों पर लोगों में होड़ मच चुकी है। वे बंपर ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं। जिससे क़ानून व्यवस्था के बिगड़ने का भी लगातार खतरा बना हुआ है।